प्रदेश में NSUI के कार्यकर्ताओं पर FIR और पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ शनिवार को यूथ कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का मुखौटा पहनकर उन्हें बैठा हुआ दिखाया और आस-पास हो रहे अपराध को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। NSUI के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने कहा कि जब छात्र नेता भ्रष्टाचार और सरकार की नाकामी को उजागर करते हैं, तो उनके खिलाफ झूठी FIR दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कोशिश की जा रही है। यह साबित करता है कि प्रदेश की मौजूदा सरकार और गृहमंत्री विजय शर्मा लोकतांत्रिक आवाजों को दबा रहे हैं। माफियाओं को छोड़ छात्र नेताओं पर हो रही कर कार्रवाई प्रदर्शन के दौरान NSUI के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग की कि झूठी FIR वापस ली जाए। छात्र नेताओं ने कहा कि जब युवा अपने हक़ और जनता की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरते हैं, तो सरकार उनकी बात सुनने के बजाय उन्हें झूठे केस में फंसा देती है। प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने कहा कि यह कैसा शासन है जहां शराब माफिया, ड्रग्स बेचने वाले और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन बेगुनाह छात्र नेताओं को हथकड़ी पहनाई जा रही है? क्या यही सरकार का कानून और व्यवस्था का तरीका है? यह तो साफ तौर पर तानाशाही की निशानी है। NSUIय की मांगे ये रहे मौजूद प्रदर्शन के दौरान जिला महासचिव गावेश साहू, सोशल मीडिया इंचार्ज पुनेश्वर लहरें, जिला महासचिव रजत ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष अनुज शुक्ला, उपाध्यक्ष अंकित बंजारे, ओझ पांडेय, अरसलन, शुभ आलोक सहित कई छात्र नेता मौजूद रहे।
NSUI कार्यकर्ताओं पर FIR के विरोध में प्रदर्शन:गृहमंत्री का मुखौटा पहनकर की नारेबाजी, कहा- जनता की आवाज उठाने वालों पर हो रही कार्रवाई

















Leave a Reply