ये तस्वीर बूढ़ातालाब की है। हैदराबाद में कयाकिंग-केनोइंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद खिलाड़ी फिर प्रैक्टिस जुट गए हैं। सुबह 6 बजे एक दर्जन से ज्यादा प्रैक्टिस करने पहुंच तो जाते हैं लेकिन उन्हें अपनी बोट रखने के लिए जगह नहीं मिल रही है। बूढ़ातालाब के आउटडोर स्टेडियम के सांई सेंटर में उन्हें पहले एक कमरा दिया गया था। अचानक सेंटर वालों ने उनका कमरा वापस ले लिया। मजबूरी में उन्हें कमरे के बाहर बोट रखनी पड़ रही है। कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी बोट में तोड़फोड़ कर दी। छत्तीसगढ़ कयाकिंग-केनोइंग संघ कई बार कमरे की मांग कर चुका है। निगम और जिला प्रशासन से मांग करने के बाद भी कोई राहत नहीं मिली है। जबकि यहां के 100 से ज्यादा खिलाड़ी अब तक नेशनल खेलने के साथ पदक भी ला चुके हैं।|
बूढ़ातालाब…:100 युवा करते हैं कयाकिंग-केनोइंग की प्रैक्टिस, चैंपियंस से बोट रखने का कमरा छिना, मैदान में रखी तो बदमाशों ने कर दी तोड़फोड़


















Leave a Reply