बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मां की हत्या:रायगढ़ में कुल्हाड़ी से गले-चेहरे पर किया वार, महिला ने फटकार लगाकर की थी शिकायत

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बेटी से छेड़छाड़ का मां ने विरोध कर डांट लगाई, तो नाराज युवक ने महिला की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हमले में महिला के गले और चेहरे पर गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, नवागांव धौंराडांड निवासी कृष्णा राउत (47) ने लैलूंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी की शादी तमनार के कुरूशलेंगा गांव में हुई है। करीब 20 दिन पहले वो अपने पति के साथ रथ उत्सव देखने मायके आई थी। रथ देखने के दौरान की थी छेड़छाड़ इसी दौरान गांव के ही युवक लुकेश्वर यादव (21) ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। यह बात जब उसकी मां रेखा राउत को पता चली तो उसने लुकेश्वर को फटकार लगाई और उसके परिवार से शिकायत भी की। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच आपसी सुलह हो गया था। लुकेश्वर के पिता ने माफी भी मांगी थी। डांट को रखा दिल में, कर दी हत्या पुलिस के अनुसार, लुकेश्वर यादव उस डांट फटकार से नाराज था। मन में बदले की भावना रखे हुए था। शुक्रवार शाम (25 जुलाई) को रेखा राउत उपरपारा से घर लौट रही थीं, तभी लुकेश्वर ने रास्ते में उसे रोककर कुल्हाड़ी से गले और चेहरे पर वार कर दिया। खून से लथपथ रेखा मौके पर ही गिर पड़ीं और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस इस मामले में डीएसपी सुशांत बनर्जी ने बताया कि, शिकायत के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी लुकेश्वर यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है। …………………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… मूड ऑफ था इसलिए चाकू से 25-30 बार गोद डाला…VIDEO:खून लगे चाकू के साथ इंस्टाग्राम में डाली स्टोरी, लिखा-जेल में मेरा राज,मारूंगा मतलब मारूंगा छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक युवक ने दूसरे युवक को बीच सड़क चाकू से 25-30 बार गोदकर मार डाला। मर्डर का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह लगातार वार करते नजर आ रहा है। वारदात के वक्त सड़क पर खून ही खून फैल गया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *