जादू-टोना के शक में बुआ को कुल्हाड़ी से काट-डाला:गले पर किया वार, फूफा पर भी हमला; भतीजा बोला-बच्चों की तबीयत खराब हो रही थी

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जादू-टोना के शक में भतीजे ने बुआ कुल्हाड़ी से काट डाला। बुआ की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने फूफा पर भी हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम मुकेश पहाड़ी (22) है। जो कि ग्राम जामुन जोबला में परिवार के साथ रहता है। वह पेशे से मजदूर है। कुछ दिनों से उसके बच्चों की तबीयत खराब रह रही थी। उसे शक था कि उसकी बुआ ने ही बच्चों पर तंत्र-मंत्र किया है। मंगलवार को उसने गुस्से में आकर बुआ की हत्या कर दी। पहले देखिए ये तस्वीरें- जानिए कब और कैसे दिया वारदात को अंजाम ? दरअसल, 21 अक्टूबर को ग्राम जामुन जोबला निवासी पंकज पहाड़ी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 21 अक्टूबर की शाम को वह पत्नी सुखाड़ी पहाड़ी (40) के साथ गांव में ही एक व्यक्ति के घर हंडिया पीने गए थे। शाम करीब 5:30 बजे जब वे घर लौट रहे थे, तो पत्नी पेशाब करने के लिए रुकी। गले पर किया वार, खून बहने से मौत इसी दौरान पंकज का भतीजा मुकेश पहाड़ी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया और सुखाड़ी के गले पर वार कर दिया। इसके बाद मुकेश ने पंकज पर भी हमला किया, जिससे उसके दाहिने पैर के घुटने में चोट आई। पंकज डरकर वहां से भाग गया। कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो देखा कि पत्नी की खून बहने से मौत हो चुकी थी। जमीन को लेकर हो चुका था विवाद पंकज ने पुलिस को बताया कि उसका और मुकेश के परिवार के बीच खेत की जमीन को लेकर पहले भी विवाद हो चुका था। उसे शक था कि इसी वजह से मुकेश ने अपनी बुआ की हत्या की है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में मौत का कारण गले पर कुल्हाड़ी से आई चोट बताया गया। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि उसका अपने फूफा और बुआ के साथ खेती की जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। कुछ दिनों से उसके बच्चों की तबीयत खराब रह रही थी। उसे शक था कि बुआ ने ही उसके बच्चों पर तंत्र-मंत्र किया है। इसी वजह से उसने मौका पाकर अपनी बुआ को मार डाला। आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) औकर 109 के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। ………………………………….. क्राइम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… रायगढ़ में दिवाली के दूसरे दिन 3 लोगों की हत्या: आंगन में नग्न हालत में मिली पति-पत्नी की लाश; तालाब में युवक का शव मिला रायगढ़ में दिवाली के ठीक अगले दिन 2 अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पहली वारदात घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कपाटडेरा गांव की है, जहां पति-पत्नी की लाश उनके घर के आंगन में मिली। पति का शव नग्न और पत्नी का शव अर्ध नग्न हालत में पड़ा था। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *