छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे में बदमाश युवकों ने तलवार से केक काटकर आतिशबाजी कर हुड़दंग मचाया। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। वीडियो में एक युवक कह रहा है ‘भाई चारा इतना बनाए रखा कि शौक नहीं है लुगाई का, क्योंकि आज बर्थडे है जानू भाई का।’ वहीं, जानू नाम का युवक तलवार से केक काटते नजर आ रहा है। वहीं एक लड़के को तलवार लेकर कंधे पर भी बैठाया है। वायरल वीडियो पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है और 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अपने दोस्त का बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे थे दरअसल, 20 सितंबर की रात खैरखूंडी के रहने वाले 15 लड़के घूमने निकले थे। इस दौरान युवकों ने बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर रानीगांव के पास सर्विस रोड पर अपनी एक्टिवा को बीच सड़क खड़ी कर दिया। जिसके बाद अपने दोस्त का बर्थ डे सेलिब्रेट करने एक्टिवा की सीट पर केक रखा इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। वहीं, युवक तलवार से केक काटने लगा। इस दौरान युवक सड़क पर हंगामा मचाने लगे। इंस्टा पर वायरल किया वीडियो युवकों ने जन्मदिन मनाने का वीडियो बनाया। इसके बाद रील बनाकर इंस्टा पर वायरल कर दिया। वीडियो में कुछ लड़के डांस करते दिखे और बर्थडे बॉय जानू को तलवार लेकर कंधे पर बैठाया गया है। वीडियो में जानू तलवार से केक काटते नजर आ रहा है। 15 बदमाश गिरफ्तार, इनमें 9 नाबालिग सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को एसएसपी रजनेश सिंह ने गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की पहचान कर धरपकड़ करने के निर्देश दिए, जिसके बाद रनतपुर पुलिस ने वीडियो के जरिए युवकों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई। पुलिस ने 15 बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया है, जिसमें 9 आरोपी नाबालिग हैं। इस मामले में पुलिस ने सभी बदमाशों के खिलाफ 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उनके पास से एक्टिवा और तलवार जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में खैरखूंडी निवासी रुपेश कैवर्त्य, कमलेश कुमार सरवन, रितेश नायक, कर्ण सिंह, रणजीत केंवट, अभ्युदय भारद्वाज शामिल हैं। सड़क पर जन्मदिन मनाने का नया ट्रेंड दरअसल, पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी सड़क पर जन्मदिन मनाने का युवकों में एक नया ट्रेंड बन गया है। बदमाश प्रवृत्ति के लोग दूसरों पर अपना वर्चस्व बनाए रखने या कुछ अलग करने के उद्देश्य से सड़क पर भीड़ बढ़ाकर जन्मदिन मना रहे हैं। पुलिस लगातार इस तरह के वायरल वीडियो पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद यह सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। हाईकोर्ट ने कहा था-ऐसी कार्रवाई करें, जो सबक बन जाए एक दिन 20 सितंबर को हाई कोर्ट ने मस्तूरी रोड पर सड़क पर स्टंट करने के मामले में सुनवाई करते हुए सख्त टिप्पणी की थी। हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस अधिकारियों को बीएनएस और अन्य किसी सख्त कानून के तहत मामला दर्ज करने से कौन रोकता है? पुलिस को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए जो उनके लिए सबक रहे। पुलिस देती है अपराधियों को बढ़ावा इस तरह के वायरल वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई भी भेदभावपूर्ण होती है। पुलिस राजनीतिक और रसूख के आधार पर बदमाश युवकों पर कार्रवाई करती है। मस्तूरी में नेशनल हाईवे पर स्टंट करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करने का दावा किया और उनकी 18 कारें जब्त की। लेकिन, पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान तक उजागर नहीं की, जिसके कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है। जबकि, इस मामले को हाईकोर्ट ने भी संज्ञान पर लिया है। इसके बाद भी पुलिस अब तक गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की। …………………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रईसजादों की 15-20 कारों पर स्टंटबाजी, NH जाम किया,VIDEO:विंडो से लटके, रील्स बनाई; बिलासपुर में कारोबारी के यहां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे थे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-मस्तूरी नेशनल हाईवे पर फिर रसूखदारों ने गाड़ियों का काफिला निकालकर जाम लगा दिया। शहर की सड़कों पर 15-20 कारों का काफिला एक साथ निकला। जिसमें करीब 18 लड़के सवार थे। ये सभी मस्तूरी में किसी कारोबारी के फॉर्म हाउस में बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…
बिलासपुर हाईवे पर तलवार से केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेशन, VIDEO:दोस्त को कंधे पर बिठाकर डांस किया, आतिशबाजी की; रील बनाकर इंस्टा पर डाला


















Leave a Reply