कारगिल विजय दिवस पर योद्धाओं का सम्मान:धमतरी में 50 से अधिक कारगिल योद्धाओं ने साझा की युद्ध की आपबीती, श्रद्धांजलि अर्पित की गई

धमतरी में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीद जवानों को याद किया गया और विजय स्तंभ पर पुष्प वर्षा की गई। कार्यक्रम में भारत माता के जयघोष के साथ कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। महिमा सागर वार्ड के शहीद कारगिल उद्यान में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक, शहर के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। पिछले 8 वर्षों से पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान कारगिल स्तंभ पर माल्यार्पण किया गया और पुष्प वर्षा की गई। कारगिल युद्ध में शामिल योद्धाओं का हुआ सम्मान कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शामिल रहे योद्धाओं का सम्मान किया गया। इन योद्धाओं ने मंच से कारगिल युद्ध के दौरान अपनी आपबीती साझा की, जिसे सुनकर उपस्थित लोग भावुक हो गए। उपस्थित लोगों ने आने वाले समय में कारगिल विजय दिवस को और अधिक भव्य रूप देने की बात कही। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के केपी साहू ने बताया कि 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारत की विजय हुई थी। इसी खुशी में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि देश के लिए शहादत देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कारगिल उद्यान में यह कार्यक्रम रखा गया। धमतरी से 50 से ज़्यादा सैनिकों ने लड़ा था कारगिल युद्ध साहू ने यह भी बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में कारगिल विजय दिवस मनाने का सिलसिला धमतरी के पूर्व सैनिकों द्वारा शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि धमतरी जिले में करीब 50 से अधिक सैनिक कारगिल युद्ध में शामिल थे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने आने वाले समय में इस आयोजन को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए सामाजिक और प्रशासनिक प्रयासों की अपेक्षा जताई। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई गई कि भविष्य में जिला प्रशासन इस कार्यक्रम को और भव्य रूप देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *