बलरामपुर के राजपुर थाना क्षेत्र में दीपावली की रात एक घर से इन्वर्टर चोरी होने की घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया इन्वर्टर बरामद कर लिया है। राजपुर के खुटनपारा निवासी अमित पावले (27) ने थाना राजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे दीपावली पर पटाखे फोड़ने के बाद जब वह घर लौटे, तो उनका बजाज कंपनी का इन्वर्टर गायब था। इन्वर्टर की कीमत लगभग 6400 रुपए बताई गई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद राजपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान, ग्राम ऑकरा निवासी शिवभजन अगरिया उर्फ तूफ़ान (24) को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी के कब्जे से चोरी हुआ इन्वर्टर बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी शिवभजन अगरिया के खिलाफ अपराध क्रमांक 235/2025, धारा 305(क), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर बलरामपुर न्यायालय भेज दिया गया है। थाना प्रभारी राजपुर ने नागरिकों से दीपावली जैसे त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।
दीपावली की रात इन्वर्टर चोरी:पटाखे फोड़ने गए थे घरवाले, लौटे तो इन्वर्टर गायब मिला, राजपुर में आरोपी गिरफ्तार


















Leave a Reply