प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को लगभग सवा घंटे तक नए विधानसभा परिसर में रहेंगे। यहां भी उनकी सभा के लिए मंच बनाया गया है। यह सभा आम जनप्रतिनिधियों के लिए ही होगी। पीएम मोदी यहां पर विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर एवं अधिकारी मौजूद रहेंगे। नवा रायपुर से जुड़े सभी ग्राम पंचायतों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। नए विधानसभा परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद वे वृक्षारोपण और विधानसभा लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी सेंट्रल हॉल में विधायकों के साथ समूह फोटोग्राफी करेंगे। 10 नृत्य शैली से होगा स्वागत: संस्कृति विभाग ने पीएम के स्वागत को भव्य बनाने के लिए 10 पारंपरिक नृत्य शैलियों के दलों को तैयार किया है। हर झांकी स्थल पर नर्तक दल प्रस्तुति देंगे, जिनके साथ लगभग 27 हजार हितग्राही मौजूद रहेंगे। इन नृत्यों में शैला, मांदरी, राउत नाचा, अबुझमाड़िया, बायर, डंडा, भुंजिया, गौर माडिया, गेढी और सुआ शामिल हैं। इन प्रस्तुतियों के लिए 12 स्थानों पर मंच बनाए गए हैं। लोकसभा के स्पीकर बिरला आज आएंगे
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार रात रायपुर पहुंचेंगे। वे दो दिन तक यहां रहेंगे और 1 नवंबर को नवा रायपुर में नए विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के साथ शामिल होंगे। वीर नारायण संग्रहालय: ओराम बोले- पुरखों की गाथा से जुड़ेगी नई पीढ़ी नवा रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह जनजातीय संग्रहालय का उद्घाटन 1 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जोएल ओराम ने गुरुवार को तैयारियों का जायजा लिया। ओराम ने कहा कि यह संग्रहालय नई पीढ़ी को पुरखों की गाथाओं से जोड़ेगा। इस अवसर पर विधायक किरण सिंह देव, आदिम जाति विकास विभाग के आयुक्त डॉ. सारांश मित्तर, टीआरटीआई संचालक हिना अनिमेष नेताम मौजूद रहीं।
राज्योत्सव:रोड शो के रास्ते में 12 मंच, सबकी अलग थीम 10 छत्तीसगढ़ी नृत्यों से होगा मोदी का स्वागत


















Leave a Reply