बलरामपुर में मंगलवार शाम मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मानसून साइक्लोन के प्रभाव से लगभग डेढ़ घंटे तक हुई वर्षा के कारण नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी भर गया और कन्हर नदी का जलस्तर बढ़ गया। तेज हवाओं के साथ हुई इस बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढों में पानी भर गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। कई जगहों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, लंबे समय बाद इतनी मूसलाधार वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी इसी तरह की बारिश की संभावना जताई है। इसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अचानक हुई इस बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड बढ़ गई और सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा।
रामानुजगंज में डेढ़ घंटे मूसलाधार बारिश:जनजीवन अस्त-व्यस्त, बिजली आपूर्ति बाधित, कन्हर नदी का भी बढ़ा जलस्तर

















Leave a Reply