छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है। 18 जुलाई को मुखबिर की सटीक सूचना पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली। जहां अबूझमाड़ क्षेत्र में फोर्स ने माओवादियों को घेर कर मार गिराया है। बता दें कि बारिश के मौसम में भी माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन मानसून जारी है। इस दौरान पुलिस का नक्सलियों से सामना हुआ और उधर से फायरिंग शुरू हो गई। जवानों ने जवाबी कार्रवाई में 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया। अभी मुठभेड़ स्थल पर सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। बस्तर IG सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। एनकाउंटर वाली जगह से AK-47 और SLR जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। इसके साथ-साथ विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी मिली हैं। नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प मजबूत हुआ- CM साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- ‘नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई में अब तक 6 नक्सलियों के न्यूट्रलाइज होने की खबर मिली है। इस ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबल के सभी वीर जवानों को बधाई देता हूं और उनके अदम्य साहस को नमन करता हूं। जवानों के पराक्रम से ‘नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़’ का हमारा संकल्प और भी मजबूत हुआ है। हम 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त कराने के संकल्प की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।’ अबूझमाड़ में ही 26 जून को हुई थी मुठभेड़ इससे पहले 5 जुलाई को बीजापुर जिले में जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर किया था। जवानों ने 5 जुलाई की सुबह मारे गए नक्सली का शव और हथियार बरामद किया। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में ही 26 जून को जवानों ने 2 वर्दीधारी महिला नक्सलियों को मार गिराया था। दोनों के शव बरामद कर किए गए। साथ ही 315 बोर राइफल और अन्य हथियार भी बरामद हुए थे। मारे गए नक्सलियों में एरिया कमेटी मेंबर (ACM), कुटुल एरिया कमेटी मेंबर सीमा के रूप में की गई। इस पर 5 लाख का इनाम घोषित था। वहीं लिंगे उर्फ़ रांझू पर 1 लाख का इनाम था। रांझू पार्टी मेंबर (PM), कुटुल LOS थी। शाह की डेडलाइन, 2026 तक करेंगे नक्सलवाद का खात्मा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगस्त 2024 और दिसंबर 2024 में छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर आए थे। वे यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मंचों से नक्सलियों को चेताते हुए कहा था कि हथियार डाल दें। हिंसा करोगे तो हमारे जवान निपटेंगे। वहीं उन्होंने एक डेडलाइन भी जारी की थी कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। शाह के डेडलाइन जारी करने के बाद से बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन काफी तेज हो गए हैं। लगातार बड़े नक्सली लीडर मारे जा रहे …………………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… 31 नक्सलियों के एनकाउंटर का LIVE वीडियो:2 साल का राशन स्टॉक कर रखा था, स्नाइपर जैसे हथियार मिले; 25 तस्वीरों में देखिए ‘ऑपरेशन कर्रेगुट्टा’ छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सरहद पर स्थित कर्रेगुट्टा हिल्स पर मारे गए 31 नक्सलियों के एनकाउंटर का लाइव वीडियो सामने आया है। जवान नक्सलियों पर भारी गोलीबारी करते हुए दिख रहे हैं। अलग-अलग दिनों में हुई मुठभेड़ में जवानों ने ACM (एरिया कमेटी मेंबर) , DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर) रैंक के नक्सलियों का एनकाउंटर किया है। पढ़ें पूरी खबर…
‘ऑपरेशन मानसून’…अबूझमाड़ में 6 नक्सलियों का एनकाउंटर:फोर्स ने घेर कर मारा, सभी के शव समेत AK-47, SLR राइफल बरामद; सर्चिंग जारी

















Leave a Reply