विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने आज 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक स्पेशल ट्रेन शुरू की है। 4 दिनों तक ये ट्रेन जगदलपुर से दंतेवाड़ा के बीच चलेगी। दरअसल, बस्तर दशहरा में रथ परिक्रमा को देखने के लिए केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं। कई पर्यटक बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी का दर्शन करने के लिए जगदलपुर से दंतेवाड़ा भी जाते हैं। वहीं पर्यटकों को आवागमन में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसलिए रेलवे ने जनसाधारण स्पेशल ट्रेन आज से शुरू की है। हालांकि, इन दोनों ट्रेनों के बीच किराया कितना होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है। इतना जरूर है कि यात्री बसों से कम से कम किराया लिया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन में 8 जनरल सेकेंड क्लास के कोच और 2 सेकेंड क्लास के सह सामान कोच होंगे। जानिए क्या होगा समय
यात्रीगण कृपया ध्यान दें:1 से 4 अक्टूबर तक चलेगी बस्तर दशहरा स्पेशल ट्रेन; जगदलपुर-दंतेवाड़ा के बीच चलेगी

















Leave a Reply