डोंगरगढ़ पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं के स्पेशल कॉरिडोर:कुम्हारी से अंजोरा तक 24 घंटे पेट्रोलिंग; ​​​​​​​9 दिनों तक अलर्ट पर रहेगी दुर्ग यातायात पुलिस

नवरात्र पर्व में मां बम्लेश्वरी मंदिर डोगरगढ़ दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु पैदल और वाहन से पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुर्ग यातायात पुलिस ने इस बार विशेष इंतजाम किया हैं। पुलिस ने कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक सुरक्षित कॉरिडोर बनाया है। इस मार्ग पर 4 पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए गए हैं। ये गाड़ियां चौबीसों घंटे निगरानी करेंगे और पीए सिस्टम से पदयात्रियों को लगातार निर्देश देंगे कि वे सड़क के बाई ओर चलें। यह व्यवस्था 1 अक्टूबर तक लागू रहेगी यह व्यवस्था कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक बने कॉरिडोर की व्यवस्था 22 सितंबर से 01 अक्टूबर तक लागू रहेगी। पुलिस का कहना है कि इस व्यवस्था से पैदल यात्रियों और वाहनों की आवाजाही में टकराव या अवरोध नहीं होगा। इधर पुलिस ने पदयात्रियों और वाहनों से डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कुम्हारी टोल प्लाजा से लेकर डोंगरगढ़ तक यह रहेगा रूट सिरसा गेट चौक → डबरापारा तिराहा → खुर्सीपार तिराहा → पावर हाउस अंडर ब्रिज → मुर्गा चौक → सेंट्रल एवेन्यू → सेक्टर-09 चौक → एमडी बंगला तिराहा → ठगड़ा बांध ओवरब्रिज के नीचे → जेल तिराहा → गांधी तिराहा → पटेल चौक → गंजपारा → पुलगांव चौक → शिवनाथ नदी ब्रिज → अंजोरा बाईपास → राजनांदगांव → डोगरगढ़। पदयात्रियों के लिए निर्देश वाहनों से डोंगरगढ़ जाने वालों के लिए निर्देश श्रद्धालुओं के साथ-साथ हर वक्त होगी पेट्रोलिंग टीम ट्रैफिक एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि जहां-जहां चार-पांच जगह डायवर्सन है वहां पर इस बार विशेष पुलिस की सहायता बूथ की स्थापना की जा रही है। पदयात्रियों के पानी पीने से लेकर उनके आराम करने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। चेयर भी लगाए जा रहे हैं। पीएस सिस्टम लगा रहा है। इससे कोई भी पदयात्री अगर किसी तरह की कोई परेशानी में होगा तो उनकी मदद के लिए पुलिस इन सभी सहायता बूथ पर मौजूद होगी। इसके साथ-साथ हमारी जो स्पेशल पेट्रोलिंग टीम है वो श्रद्धालुओं के साथ-साथ चलेगी। लगातार पदयात्रियों को गाइड करने का काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *