​​​​​​​11 साल छोटे लड़के पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप:महिला आयोग का सुनवाई से इनकार, कहा-कम उम्र के लड़कों से अवैध-संबंध बनाने से बचें लड़कियां

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने शारीरिक शोषण मामले की सुनवाई से इनकार कर दिया है। आयोग ने कहा कि लड़कियों को अपने से छोटे और नाबालिग लड़कों से अवैध रिश्तों से बचना चाहिए। मामला 28 साल की लड़की और 17 साल के नाबालिग से जुड़ा है। 28 साल की महिला ने आयोग में पेश होकर शिकायत की थी कि उसका शारीरिक शोषण हुआ है। इसके अलावा उसने लड़के से 50 लाख रुपए की मांग भी की थी। वहीं नाबालिग के माता-पिता ने आयोग के सामने जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और स्कूल दस्तावेज पेश कर यह साबित किया कि उनका बेटा केवल 17 साल का है। जिसके बाद महिला आयोग ने इस मामले को बाल आयोग को सौंपने की बात कही है। महिला का बयान महिला ने आयोग को बताया कि उसे यह मालूम ही नहीं था कि लड़का नाबालिग है। फरवरी में जब वह पुरानी बस्ती थाना पहुंची, तब उसे उसकी वास्तविक उम्र का पता चला। महिला और लड़के के बीच 11 साल का अंतर है। जबकि लड़का शादी की कानूनी उम्र से भी 4 साल छोटा है। महिला आयोग का फैसला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने स्पष्ट किया कि यह मामला महिला आयोग के दायरे में नहीं आता। क्योंकि इसमें नाबालिग शामिल है। आयोग ने यह मामला बाल संरक्षण आयोग को भेजने का आदेश दिया है। साथ ही बाल आयोग को पत्र भी भेजा जाएगा, ताकि आगे की कार्रवाई वहीं से हो। ……………………………… इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… युवती बोली-BJYM अध्यक्ष राहुल ने सेक्स की कोशिश की:रायपुर में कहा-हग-स्मूच किया, प्राइवेट-पार्ट टच कराया; परिवार ने मुझसे दूरी बना ली, टिकरिहा बोले-आरोप बेबुनियाद छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। युवती ने कहा कि राहुल टिकरिहा से उसका अफेयर था। एक दिन उसने जबरदस्ती हग-स्मूच किया, प्राइवेट पार्ट टच कराया, फिर सेक्स करने की कोशिश की। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *