नवा रायपुर में PM मोदी करेंगे ‘दिल की बात’:सत्य साईं हॉस्पिटल, जहां कोई बिल काउंटर नहीं; 37 हजार बच्चों की हुई फ्री हार्ट-सर्जरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 नंवबर को नवा रायपुर में 2500 बच्चों से दिल की बात करेंगे। छत्तीसगढ़ निर्माण के 25 साल पूरे होने पर पीएम राज्योत्सव का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। PM मोदी 1 नवंबर की सुबह 9.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट से श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में पहुंचेंगे। यहां हार्ट के सक्सेसफुल ऑपरेशन वाले बच्चों से बात करेंगे। यह कार्यक्रम सत्य साई मंदिर के परिसर में होगा। श्री सत्य साईं हेल्थ एंड हेल्थ ट्रस्ट के चेयरमैन सी श्रीनिवास ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, भूटान जैसे देशों से भी लोग शामिल होंगे। लोग ठीक होने के बाद अस्पताल नहीं लौटना चाहते, लेकिन पीएम से मिलने सभी उत्साहित हैं। सी. श्रीनिवास ने बताया कि यहां 37 हजार से ज्यादा बच्चों के हार्ट की सफल सर्जरी हो चुकी है। खास बात यह है कि यहां बिल काउंटर ही नहीं है। बच्चों के दिल की बीमारी का इलाज फ्री है। उन्होंने बताया कि रायपुर में देश का सबसे बड़ा नेशनल हेल्थकेयर स्किल सेंटर भी खोला जाएगा। पहले देखिए ये तस्वीरें- 37 हजार से ज्यादा बच्चों के दिल का इलाज हुआ श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में 2012 से अब तक 37500 में बच्चों के दिल में छेद की बीमारी का इलाज करा चुके हैं। सी. श्रीनिवास ने बताया कार्यक्रम की खास बात यह है कि किसी को निमंत्रण नहीं भेजा गया। केवल सूचना दी गई फिर भी देशभर से सैकड़ों लोग अपने खर्चे पर यहां पहुंचे हैं। कार्यक्रम में 6 साल के बच्चे से लेकर 20-25 साल तक के युवा शामिल होंगे। आयोजन में आने वाले लोगों के ठहरने और खाने की व्यवस्था संस्था की ओर से की गई है। अस्पताल में ट्रांजैक्शन नहीं- ट्रांसफॉर्मेशन होता है श्री सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन सी. श्रीनिवास ने बताया कि यह अस्पताल पूरी तरह बिना बिल की संस्था है। यहां बच्चों के हार्ट का इलाज निशुल्क होता है। उन्होंने कहा कि यहां कोई ट्रांजैक्शन नहीं होता, केवल ट्रांसफॉर्मेशन होता है। जिन बच्चों ने यहां दिल का इलाज करवाया था, अब वे जिंदगी की नई धड़कन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। कोई नेशनल टेनिस प्लेयर है तो कोई जूडो चैंपियन। कोई डॉक्टर या फौजी बन चुके हैं। यह देखकर गर्व होता है यहां से जिन बच्चों को इलाज हुआ वे देश सेवा में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। हेल्थ चैकअप का भी आयोजन सी. श्रीनिवास ने बताया कि ने बताया कि एक साथ इतने बच्चे यहां पहुंच रहे हैं। हमने रजत जयंती उत्सव के साथ ही उनके हेल्थ चैकअप का कैंप भी लगाया है। इसमें देश के 20 जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट यहां मौजूद रहेंगे। सी. श्रीनिवास ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य के 25 साल पूरे हुए हैं और इस रजत जयंती महोत्सव में छत्तीसगढ़ के अलावा देश और विदेश के बच्चे भी शामिल होंगे । देश का सबसे बड़ा नेशनल हेल्थकेयर स्किल सेंटर खुलेगा ट्रस्ट के चेयरमैन सी.श्रीनिवास ने बताया कि रायपुर में करीब 30 एकड़ में यह अस्पताल संचालित हो रहा है। देश में बच्चों के दिल का मुफ्त इलाज करने वाला यह पहला अस्पताल है। रायपुर के बाद 2016 में पलवल हरियाणा में अस्पताल खुला। वहीं 2018 में खारघर नवी मुंबई और 2024 में कोंडापाका तेलंगाना में श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की चौथी यूनिट खुली है। इसके साथ ही संस्था की ओर से रायपुर में जल्द देश का सबसे बड़ा नेशनल हेल्थकेयर स्किल सेंटर खुलने वाला है। ……………………………….. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम की झलक..VIDEO: 14 आदिवासी विद्रोह-सत्याग्रह की झांकी, ऑडियो-विजुअल डिस्प्ले; QR कोड से सुन-देख सकेंगे शौर्य-गाथा, 50 करोड़ में बना छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में देश का पहला डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम बनकर तैयार हो गया है। शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय आदिवासी नायकों की वीरता, बलिदान और संघर्ष की कहानी बताने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 1 नवंबर को इस संग्रहालय का शुभारंभ करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *