PM मोदी 1 नवंबर को करेंगे नई विधानसभा का उद्घाटन:धान की बालियां उकेरी,बस्तर के शिल्पियों ने बनाए फर्नीचर; एक सर्किल में मंत्रालय-संचालनालय और एसेंबली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्योत्सव के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान PM मोदी 1 नवंबर को नई विधानसभा का उद्घाटन करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जारी है। नए विधानसभा भवन की खासियत पर बात करें तो सीलिंग पर धान की बालियां उकेरी गई हैं। बस्तर के शिल्पियों ने फर्नीचर बनाए हैं। एक ही सर्किल में मंत्रालय-संचालनालय और एसेंबली होगी। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आ सकते हैं। नए विधानसभा भवन के उद्घाटन की तैयारी में PWD के अधिकारी जुटे हुए हैं। जानिए कैसा है नया विधानसभा भवन? कितनी लागत से बना? कितने दिनो में बना? पूरी डिटेल इस रिपोर्ट में… पहले जानिए कितने साल में तैयार हुआ नया विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन से एक रोचक तथ्य जुड़ा है। नए भवन का भूमि पूजन कांग्रेस सरकार में और निर्माण पूरा होने का काम भाजपा सरकार में हुआ है। 28 अगस्त 2020 को कांग्रेस सरकार के दौरान नई विधानसभा भवन की आधारशिला रखी गई थी। इस अवसर पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी वर्चुअल जुड़े थे। उस समय प्रदेश की पहली सांसद मिनी माता के नाम पर भवन का नामकरण करने का निर्णय लिया गया था। वहीं, 2023 में भाजपा की सरकार आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। लगभग 5 साल बाद विधानसभा भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 500 सीटों वाला आधुनिक ऑडिटोरियम नई विधानसभा परिसर में ही एक नया ऑडिटोरियम तैयार किया गया है, जिसकी क्षमता 500 लोगों की होगी। इसमें विशाल मंच के साथ VIP लाउंज, प्री-फंक्शन लॉबी, दो ग्रीन रूम, दो प्रशासनिक कक्ष, सीढ़ियां, लिफ्ट और दिव्यांगजनों के लिए रैम्प जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 24 मंत्रियों के लिए कक्ष, पूर्व विधायकों को भी स्थान नए विधानसभा में 24 मंत्रियों के लिए चैंबर बनाए गए हैं। ये कक्ष C ब्लॉक में होंगे, जिनमें प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग द्वार की व्यवस्था की गई है। नई विधानसभा में केवल वर्तमान विधायकों ही नहीं, बल्कि पूर्व विधायकों के लिए भी विशेष बैठने की व्यवस्था की गई है। पहले की इमारत में पूर्व विधायकों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी। 55 एकड़ से 51 एकड़ में शिफ्ट होगी विधानसभा नवा रायपुर के सेक्टर-19 में बना नया विधानसभा भवन 51 एकड़ का है। ये वर्तमान भवन से 4 एकड़ कम होगा। राज्य गठन के बाद 14 दिसंबर 2000 को छत्तीसगढ़ विधानसभा का पहला ऐतिहासिक सत्र राजधानी रायपुर स्थित राजकुमार कॉलेज के जशपुर हॉल में आयोजित हुआ था। हालांकि, वह अस्थायी व्यवस्था थी, इसलिए 27 फरवरी 2001 से विधानसभा का दूसरा सत्र नए भवन में शुरू किया गया। इसके लिए बरौंदा स्थित परिसर को नए स्वरूप में विकसित किया गया था। रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर ग्राम बरौंदा स्थित विधान नगर का यह भवन लगभग 55 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और अब तक विधानसभा यहीं से संचालित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *