नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 2 गिरफ्तार:जशपुर में नशीली कैप्सूल और गांजा की खेती करने के मामले में हुई गिरफ्तारी

जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश और ऑपरेशन आघात के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। कुनकुरी पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के मामले में फरार चल रहे आरोपी मो. आमिर को गिरफ्तार किया है। आमिर के साथी मकसूद आलम को दिसंबर 2024 में 407 नशीली कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में मकसूद ने आमिर का नाम बताया था। 18 अगस्त को सूचना पर पुलिस ने आमिर को उसके गांव कुरकुंगा से पकड़ा। मिर्ची की बाड़ी में गांजे की खेती दूसरी कार्रवाई में पंडरापाठ पुलिस ने 17 अगस्त को धनुषधारी यादव को गिरफ्तार किया है। उसने अपनी मिर्ची की बाड़ी में गांजे के पौधे लगा रखे थे। पुलिस ने मौके से 2 किलो 40 ग्राम गांजा बरामद किया। इसकी कीमत लगभग 4000 रुपए आंकी गई है। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत थाना कुनकुरी क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल बिक्री के मामले में आठ माह से फरार आरोपी मो. आमिर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं ऑपरेशन आघात के तहत चौकी पंडरापाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम गायबुड़ा निवासी धनुषधारी यादव को अपनी बाड़ी में अवैध रूप से गांजा उगाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है और नशे के कारोबार पर पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *