पुलिस ने ढूंढ निकाले गुम हुए 107 मोबाइल:धनतेरस के दिन मालिकों को लौटाए गए 22 लाख रुपए के फोन, साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

छ्त्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले की पुलिस ने आम नागरिकों के गुम हुए करीब 107 मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला है। ओडिशा, जगदलपुर, सुकमा, बीजापुर और कोंडागांव जिले के अलग-अलग लोकेशन से फोन को बरामद किया गया है। इन सभी फोन की कीमत लगभग 22 लाख रुपए है। पुलिस ने मालिकों को फोन लौटा दिए हैं। दंतेवाड़ा SP गौरव राय के मुताबिक, जिले में गुम मोबाइल तलाश अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है। दंतेवाड़ा पुलिस ने आम नागरिकों की सुविधा के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 9479151665 जारी किया है। साथ ही भारत सरकार की तरफ से जारी 1930 हेल्पलाइन नंबर और cybercrime@gov.in में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। दंतेवाड़ा में शुरू हुआ ‘साइबर हेल्पलाइन’ व्हाट्सऐप अकाउंट साइबर हेल्पलाइन दंतेवाड़ा के नाम से व्हाट्सऐप अकाउंट भी बनाया गया है, जिसमें आम नागरिक साइबर से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही अपराध होने की स्थिति में साइबर हेल्पलाइन दंतेवाड़ा के नंबर 9479151665 या क्यूआर कोड को स्कैन कर घर बैठे संपर्क कर अपने साथ हुए किसी भी तरह के अपराध की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। उनकी शिकायत सीधे साइबर पोर्टल में दर्ज कर दी जाएगी। प्रार्थी को व्हाट्सऐप के माध्यम से ही एकनालेजमेंट नंबर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *