पुलिस ने छापा मारकर 11 लोगों को किया गिरफ्तार:टेलर की बेटी निकली ड्रग्स पैडलर, खुद के लिए हेरोइन लेने करने लगी तस्करी

राजधानी पुलिस को ड्रग्स तस्करी का बड़ा लोकल कनेक्शन मिला है। पुलिस ने सोमवार-मंगलवार को ताबड़तोड़ छापेमारी कर 11 तस्करों को गिरफ्तार किया। इनकी तलाशी लेने पर 6.42 ग्राम हेरोइन मिला है। इसमें कपड़ा सिलने वाले एक टेलर की 21 साल की बेटी भी शामिल है, जो लड़कों के गलत संगत में आकर ड्रग्स लेने लगी। जब उसे लत लग गई तो वह तस्करी करने लगी। क्योंकि उसे खुद के नशे के लिए पैसे चाहिए थे। इसलिए वह ड्रग्स खरीदकर बेचती। उससे मिलने वाले पैसे से खुद के लिए नशीला पाउडर लेती। युवती के खाते में 35 से ज्यादा ट्रांजेक्शन मिले हैं, जो तस्करी का पैसा है। इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि पूर्व में पकड़े गए तस्कर पंजाब के लवजीत सिंह और राजनांदगांव के सुवित श्रीवास्तव के खाते की जांच के बाद कार्रवाई आगे बढ़ी है। अब तक इस मामले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े गए आरोपी पहले खुद नशा करते थे, फिर तस्करी करने लगे। इससे उन्हें मोटी कमाई हो रही थी। इसमें कुछ और नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है। इनकी हुई गिरफ्तारी : पुलिस ने नेहरू नगर की अफजिया अख्तर उर्फ महक (21) को गिरफ्तार किया है। उसके साथी संजय नगर के मोहम्मद जाहिद (33) व साहिल रजा (25) को गिरफ्तार किया है। टिकरापारा पुलिस ने मुजम्मिल खान उर्फ बाबा (30) ताजनगर, हुसैन खान उर्फ मुर्गी (32) गोकुल नगर, मो. फोरात अब्बास (22) मोमिन पारा, सैय्यद आसिफ अली (35) गोलबाजार, शिशिर राय (34) सुंदरनगर, रितुराज ठाकुर (34) हीरापुर, छत्रपति अम्भोरे उर्फ दद्दू (30) महावीर नगर और संतोष धनवानी (29) कटोरा तालाब को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। खाते में मिला 3 लाख तक का ट्रांजेक्शन : पुलिस ने बताया कि पकड़े गए एक-एक आरोपियों के खाते की जांच की जा रही है। खाते की जांच के दौरान एक-एक आरोपी का 35 से 40 ट्रांजेक्शन मिला है। इनके खातों में 40 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक आए हैं। आरोपियों का सीधा कनेक्शन सुवित से दिखाई दे रहा है। उन्होंने सुवित के खाते में पैसा जमा किया है। राजातालाब के बाउंसरों की तलाश : पुलिस ने सैफ चिल्ला से जुड़े राजा तालाब के बाउंसरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि राजा तालाब इलाके में रहने वाले बाउंसर भी उसके साथ ड्रग्स की तस्करी करते हैं। क्योंकि इनके पास पब, बार, क्लब और होटल की सुरक्षा का जिम्मा है, जहां नाइट पार्टी होती है। कई फार्म हाउस में भी सुरक्षा का अनुबंध किए हुए हैं। खुद का नेटवर्क चला रहे थे युवक-युवती पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि मुख्य तस्कर सुवित से ड्रग्स लेकर कई लोग खुद का नेटवर्क चला रहे थे। सुवित से एक से तीन ग्राम ड्रग्स लेते थे। आधा ग्राम ड्रग्स अपने पास रखकर बाकी ड्रग्स को ज्यादा दाम में बेच देते थे। इससे उन्‍हें ड्रग्स के साथ पैसा मिल जाता है। नशा करने वाले युवक-युवतियों ने इस तरह अपना नेटवर्क बना लिया है। ऐसे 320 लोगों की जानकारी पुलिस को मिली है। इनके खाते और सिम ब्लॉक करा दिए गए हैं और तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *