छत्तीसगढ़ में पंजाब के रास्ते ट्रेन से पाकिस्तान का ड्रग्स आ रहा है। एक ग्राम ड्रग्स 6-10 हजार रुपए में बिक रहा है। पूरा कारोबार कोडवर्ड में चलता है। मुख्य तस्कर खुद ड्रग्स की डिलवरी करने छत्तीसगढ़ आता है और छोड़कर चला जाता है। पुलिस ने छापा मारकर 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनसे 412 ग्राम 87 मिलीग्राम हेरोइन जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है। साथ ही मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक नापतौल मशीन और पैकिंग मशीन जब्त किया गया है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि पंजाब गुरदासपुर निवासी लवजीत सिंह उर्फ बंटी (39) मुख्य तस्कर है। लवजीत ही पाकिस्तान से अलग-अलग तरह का ड्रग्स मंगाता है। फिर उसे देश के अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता है। एक तस्कर के माध्यम से उसकी मुलाकात सुवित श्रीवास्तव (31) राजनांदगांव से हुई। सुवित एक रिटायर डीजे का रिश्तेदार है। वह महावीर नगर में किराए पर रहता है। सुवित ने छत्तीसगढ़ में ड्रग्स तस्करी का रैकेट खड़ा किया। इन्हें किया गया गिरफ्तार लवजीत सिंह उर्फ बंटी (39) पंजाब, सुवित श्रीवास्तव (31) राजनांदगांव, अश्वनी चंद्रवंशी (33) डोंगरगढ़, लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव (24) तेलीबांधा, अनिकेत मालाधेर (24) गोंदिया, मनोज सेठ (27) महासमुंद, मुकेश सिंह (39) टाटीबंध, जुनैद खान उर्फ सैफ चिल्ला (27) मौदहापारा और राजविंदर सिंह उर्फ राजू (30) रायपुरा को गिरफ्तार किया है।
छत्तीसगढ़ में आ रहा पाक से ड्रग्स, 9 गिरफ्तार:1 करोड़ की हेरोइन जब्त, 250 ड्रग्स एडिक्ट से पूछताछ करेगी पुलिस

















Leave a Reply