छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी के माता-पिता को इसके लिए जिम्मेदार बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला थाना मगरलोड के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी करेलीबड़ी क्षेत्र के ग्राम हरदी का है। मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी यादव (20) की शादी करीब एक साल पहले हरदी के हितेश यादव (22) से हुई थी। हितेश ने अपनी भाभी की छोटी बहन लक्ष्मी से शादी की थी। इन दोनों के साथ हितेश के मां-बाप और भाई-भाभी उस घर में रहती थीं। घटना 20 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे की है। बताया जा रहा है कि उस रात दोनों पति-पत्नी अपने कमरे में सोने गए थे। अगली सुबह यानी 21 अक्टूबर को करीब 7 बजे, जब दोनों काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आए, तो घर के अन्य सदस्यों को शक हुआ। बड़े भाई ने रोशनदान से झांककर अंदर देखा हितेश का बड़े भाई गितेश्वर यादव ने दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जब काफी देर तक कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने सीढ़ी लगाकर कमरे के रोशनदान से झांका। तो देखा कि लक्ष्मी का शव ज़मीन पर पड़ा था और हितेश फांसी के फंदे से लटक रहा था। परिजनों ने तुरंत दरवाजा तोड़कर दोनों को नीचे उतारा, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने इस सूचना मगरलोड थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मगरलोड पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि लक्ष्मी की मौत गमछा से गला घोंटने के कारण हुई, जबकि हितेश ने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इंस्टाग्राम पर डाला मौत का स्टेटस जांच में पता चला कि मृतक हितेश यादव ने हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस पोस्ट किया था। उसमें लिखा था, “मैं हिम्मत यादव, मैंने मेरी पत्नी लक्ष्मी यादव को जान से मार दिया हूं। कारण कुछ नहीं बस मेरी पत्नी लक्ष्मी यादव की मां-बाप की वजह से मार दिया हूं और मैं भी फांसी लगा लिया हूं।” धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि 20 अक्टूबर को मगरलोड थाना चौकी क्षेत्र के हरदी गांव निवासी हितेश यादव के बड़े भाई गितेश्वर ने आवाज दी तो कमरे का दरवाजा ने नहीं खुला। इस पर गितेश्वर ने रोशनदान से झांककर देखा तो हितेश फांसी के फंदे पर झूला हुआ था। जबकि उसकी पत्नी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस और फोरेसिंक की टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में पता चला कि हितेश ने पत्नी की हत्या के बाद खुद फांसी लगा दी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। ……………………………………………. क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें होटल संचालक ने पत्नी को मारा…फिर खुद फांसी लगाई:रात में खाना खाकर सोए, सुबह बिस्तर में मिली पत्नी की लाश;पति फंदे से लटका मिला छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बुधवार सुबह होटल व्यापारी पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थतियों में लाश मिली है। आशंका है कि, पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना पलारी थाना क्षेत्र में जारा गांव की है। पढ़ें पूरी खबर…
पत्नी की हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर डाला स्टेटस:”मैंने अपनी पत्नी को मार दिया”, फिर खुद फांसी लगाकर दी जान,सालभर पहले हुई थी शादी


















Leave a Reply