रायपुर-जगदलपुर ट्रांसपोर्टर संघ का त्योहार को लेकर फैसला:रात 5 से 9 बजे तक शहर में नहीं होगी भारी वाहनों की एंट्री

रायपुर शहर में त्योहार सीजन के चलते बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। रायपुर के अलावा अन्य जिलों से लोग खरीदारी करने बड़ी संख्या में आ रहे हैं। जिससे शहर के प्रत्येक मार्गों पर यातायात का दबाव बढ़ जाता है। इसे देखते हुए रायपुर-जगदलपुर ट्रांसपोर्टर संघ ने भारी वाहनों की एंट्री नहीं करवाने का फैसला लिया है। इसके बाद रायपुर -धमतरी-जगदलपुर की ओर से आने वाले भारी मालवाहक वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से कौशिल्या विहार चौक होकर पचपेड़ीनाका चौक तक तथा पुराना धमतरी रोड से सेजबहार डुंडा-संतोषीनगर चौक होकर रिंग रोड 01 में प्रवेश कर रिंग रोड 01 होते हुए दूसरे शहरों की ओर जाती है। इस मार्ग के ट्रांसपोर्टर संघो ने निर्णय लिया है कि शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक अपने आयरन ओर, कोयला एवं सीमेंट का परिवहन करने वाले भारी मालवाहक वाहनों को अभनपुर के आगे चंडी मोड़ के पास तथा पुराना धमतरी रोड में भरेंगा भांठा से आगे सड़क किनारे सुरक्षित स्थानों में रोक देंगे। रात 9 बजे के बाद वाहन लेकर आएंगे। तब तक शहर का भीड़ कम हो जाए रहेगा जिससे खरीदी करने वाले नागरिकों को भी असुविधा नही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *