रायपुर NSUI जिला अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। उनके ऊपर एक एजुकेशनल संस्था में घुसकर तोड़फोड़ और गाली-गलौज करने का आरोप है। संस्थान के डायरेक्टर का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। इसके बाद पुलिस ने मारपीट गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में FIR दर्ज की है। हालांकि, NSUI नेता ने सभी आरोपों को गलत बताया है। संस्थान के डायरेक्टर जगदीश प्रसाद बांधव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह सुंदर नगर आम बगीचा में रहते हैं और श्री गजानन एजुकेशन कोचिंग इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर हैं। 19 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे उनके ऑफिस में कुछ लोग घुस आए और तोड़फोड़ करने लगे। जब वे ऑफिस पहुंचे तो देखा कि NSUI जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी और उनके साथी ऑफिस में रखे कंप्यूटर, टेबल, बैनर और पोस्टर फाड़ रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने दीवार पर काला पेंट भी कर दिया था। अश्लील गाली गलौज देने का आरोप FIR के मुताबिक, प्रशांत गोस्वामी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान संस्थान में धक्का-मुक्की और मारपीट भी हुई, जिसमें जगदीश के बाएं हाथ में चोट लगी है। उन्होंने इस मामले की शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने 6 अलग-अलग धाराओं के तहत FIR दर्ज की है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में NSUI नेता प्रशांत गोस्वामी ने एक वीडियो जारी कर सभी आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि गजानंद इंस्टिट्यूट गलत तरीके से पैसे लेकर डिग्रियां जारी करता है। इस इंस्टीट्यूट के खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए।
रायपुर NSUI जिला अध्यक्ष के खिलाफ FIR:एजुकेशन संस्था में घुसकर तोड़फोड़ और गाली-गलौज करने का आरोप, जान से मारने की दी धमकी

















Leave a Reply