छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कॉलेज छात्रा से सूरजपुर के युवक ने पहले दोस्ती की, फिर शादी करने का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। उसने युवती का 40 अश्लील फोटो वीडियो भी बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल कर लगातार शारीरिक शोषण करने लगा। जब युवती प्रेग्नेंट हुई, तब धमकी देकर गर्भपात भी करा दिया। शादी का दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। अब युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जानिए क्या है पूरा मामला ? टीआई निलेश पांडेय ने बताया कि, 19 साल की लड़की कॉलेज की छात्रा है। जबकि सूरजपुर के मानपुर के जामा मस्जिद निवासी साजिद अहमद (25) सरकंडा क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है। करीब साल भर पहले दोनों की पहचान हुई। जिसके बाद युवक ने सोशल मीडिया के जरिए उससे बातचीत शुरू की। इस दौरान उनके बीच दोस्ती हो गई। फिर युवक ने युवती से प्यार का इजहार किया और शादी करने का वादा किया। युवती भी उसकी बातों में आ गई। किराए के मकान में ले जाकर दुष्कर्म युवती ने पुलिस को बताया कि, फरवरी 2025 में युवक उसे घुमाने के बहाने ले गया। इस दौरान उसे सरकंडा इलाके के अपने किराए के मकान में ले गया, जहां शादी करने का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने चुपके से अपने मोबाइल पर युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया। 40 फोटो-वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल आरोपी साजिद ने युवती का अलग-अलग 40 फोटो वीडियो बना लिया। जिसे सोशल मीडिया और उसके परिचितों के पास भेजकर उसे बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। जिसके बाद लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा, जिससे युवती प्रेग्नेंट हो गई। शादी का दबाव बनाने पर जान से मारने दी धमकी प्रेग्नेंट होने पर युवती शादी करने का दबाव बनाने लगी, तब साजिद ने उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद उसे घर बुलाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। उसकी हरकतों से युवती मानसिक तनाव में आ गई। शारीरिक और मानसिक शोषण से तंग आकर युवती ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद वो हिम्मत जुटाकर अपनी मां के साथ 10 अक्टूबर को शिकायत लेकर सरकंडा थाने पहुंची। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर 12 अक्टूबर को आरोपी युवक साजिद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। ……………………………… इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… लड़कियों के साथ लड़कों की फोटो की भी अश्लील मॉर्फिंग: ‘प्लेजर’ के लिए IIIT स्टूडेंट ने AI को बनाया टूल, अब प्रबंधन बनाएगा नई पॉलिसी नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) की 36 लड़कियों की 1000 से ज्यादा तस्वीरें AI में मॉर्फ करने वाले आरोपी सैय्यद रहीम अदनान ने केवल लड़कियों को ही नहीं, बल्कि अपने क्लास के कुछ लड़कों की भी अश्लील तस्वीरें एडिट की थीं। पढ़ें पूरी खबर…
कॉलेज छात्रा से रेप कर बनाए 40 न्यूड फोटो-VIDEO:बिलासपुर में सूरजपुर के युवक ने प्रेग्नेंट किया, गर्भपात भी कराया, ब्लैकमेल कर दी धमकी

















Leave a Reply