बिलासपुर में नवरात्र पर्व की नवमी के बाद आज विजयादशमी यानी कि दशहरा उत्सव की धूम रहेगी। पुलिस ग्राउंड, रेलवे मैदान, नूतन चौक, साइंस कॉलेज सहित 10 से अधिक जगहों पर 60-100 फीट के रावण दहन का आयोजन किया गया है, जिसमें जमकर आतिशबाजी होगी। शहर में सबसे बड़ा रावण 101 फीट का बनाया गया है, जिसका दहन साइंस कॉलेज मैदान में होगा। विधायक अमर अग्रवाल सबसे ज्यादा 7 अलग-अलग जगहों पर रावण दहन करेंगे। वहीं, शहर के गांधी चौक से लेकर चौक-चौराहों पर रावण का बाजार सज गया है, जहां रावण के पुतलों की जमकर खरीदारी हुई और लोगों की भीड़ जुटी रही। 250 रुपए से लेकर 20 हजार तक बिक रहे पुतले शहर के चौक-चौराहों पर अलग-अलग साइज और डिजाइन के रावण के पुतले बिक रहे हैं। कीमत भी हर वर्ग के लोगों के हिसाब से तय है। मार्केट में रेडीमेड रावण 250 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक उपलब्ध है। खास बात यह है कि छोटे बच्चों के लिए भी रावण तैयार किए गए हैं। यही वजह है कि बाजार में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। कारीगरों ने इस बार मौसम की मार को देखते हुए खास तैयारी की है। बारिश से बचाने के लिए पुतलों को वाटरप्रूफ प्लास्टिक बोरियों से बनाया गया है। ताकि त्योहार के दिन तक रावण पूरी तरह सुरक्षित रहे। रावण बनाने वाले कारीगरों ने किया अच्छा कारोबार गुरुवार (2 अक्टूबर) को विजयादशमी पर्व मनाने की तैयारी पूरी हो गई है। बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा को लेकर इस बार लोगों में खासा उत्साह है। ऐसे में रावण बनाने वाले कारीगरों ने भी अच्छे कारोबार की है। गांधी चौक से लेकर नून चौक, मुंगेली नाका चौक, तोरवा, राजकिशोर नगर सहित जगह-जगह रावण बाजार सज गया है। रावण बनाने वाले कारीगर रोहित तांबे ने बताया कि उनकी तैयारी एक माह पहले से चल रही है। ऑर्डर पर 20 फीट से लेकर 70 फीट तक रावण तैयार किया गया है। इसके अलावा छोटे-बड़े साइज के 2500 से अधिक रावण बनाए गए हैं। लेकिन, रावण बाजार की रौनक के बीच कारीगरों की परेशानी भी साफ नजर आ रही है। उनका कहना है कि इस साल बांस से लेकर कच्चा माल तक सबकुछ महंगा हो चुका है। खर्च बढ़ गया है, मगर रावण की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो पाई। 250 रुपए से ही रावण की कीमत शुरू होती है और उसमें भी ग्राहक मोलभाव करते हैं। इस वजह से कारीगरों की आजीविका पर असर पड़ रहा है। शहर में इन जगहों पर होगा प्रमुख आयोजन बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी गुरुवार को मनाया जाएगा। शहर की प्रमुख जगहों पर रावण के साथ ही मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी जलाए जाएंगे। प्रमुख आयोजन पुलिस मैदान, पुराना बस स्टैंड चौक, लाल बहादुर शास्त्री मैदान और रेलवे के NIA ग्राउंड, नूतन चौक और साइंस कालेज मैदान, चांटीडीह, मुंगेली नाका चौक में होगा। प्रमुख आयोजन स्थलों पर रावण के पुतले बनकर तैयार है। हालांकि, बारिश की वजह से पुतलों को ढंककर रखा गया है। गुरुवार शाम आतिशबाजी के साथ धूमधाम से रावण दहन करते हुए अहंकार का अंत किया जाएगा और जय श्रीराम के जयघोष के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत की खुशी मनाई जाएगी। शोभायात्रा और आतिशबाजी रहेगा आकर्षण का केंद्र इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम के लिए शहर की बड़ी समितियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। रावण दहन से पहले शोभायात्रा के साथ भगवान राम की आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी। इसमें राम-सीता और लक्ष्मण और बजरंग बली की जीवंत झांकी भी निकाली जाएगी। यह भी रावण दहन कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा। पुलिस मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम के लिए तिलकनगर स्थित राम मंदिर से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं, रावण दहन के दौरान जमकर आतिशबाजी भी होगी, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा। जानिए विधायक अमर अग्रवाल कहां-कहां जलाएंगे रावण केंद्रीय मंत्री तोखन साहू साइंस कॉलेज मैदान में करेंगे रावण दहन साइंस कॉलेज मैदान में इस साल अरपांचल दशहरा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शहर में सबसे ऊंचा 101 फीट का रावण पुतला यहीं तैयार किया गया है। रावण पुतले के दहन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, जीवंत झांकी और शानदार आतिशबाजी होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल करेंगे। विधायक धर्मजीत सिंह, अटल श्रीवास्तव और सुशांत शुक्ला अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। महापौर पूजा विधानी और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी विशिष्ट अतिथि होंगे। चिंगराजपारा में शाम 7 बजे होगा रावण चिंगराजपारा वार्ड नं. 54 के स्कूल परिसर में 2 अक्टूबर बुधवार को शाम 7 बजे रावण दहन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम रावण दहन समिति, चिंगराजपारा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व बीडीए अध्यक्ष अनिल टाह उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव शिल्पी तिवारी, सरकंडा-3 के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू, पूर्व पार्षद विष्णु यादव और सौरभ राय शामिल रहेंगे। इसके अलावा कई पार्षद और समाजसेवी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। पुलिस ग्राउंड में मेयर और सभापति भी रहेंगे मौजूद नगर निगम के पुलिस मैदान में अमर अग्रवाल ही अतिथि होंगे। महापौर पूजा विधानी और सभापति विनोद सोनी मौजूद रहेंगे। उनके साथ एमआईसी मेंबर और पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया है। मेयर और सभापति ने आयोजन में शहरवासियों को शामिल होने की अपील की है।
बिलासपुर में सजा रावण-बाजार…250 से 20 हजार तक बिके पुतले:साइंस-कॉलेज मैदान में सबसे बड़ा 101 फीट का रावण-दहन; 7 जगह रावण जलाएंगे MLA अमर

















Leave a Reply