राजनांदगांव में रिमोट से रावण दहन, आतिशबाजी से दर्शक मंत्रमुग्ध:छत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति के आयोजन में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़

राजनांदगांव में विजयदशमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति द्वारा म्युनिस्पल स्कूल ग्राउंड में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में दर्शकों की ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी। मैदान के अलावा फ्लाईओवर और आसपास की इमारतों पर भी लोग कार्यक्रम देखने के लिए जमा थे। इस दौरान बॉलीवुड सिंगर असीस कौर ने अपनी प्रस्तुति से संस्कारधानी के लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। असीस कौर ने ‘अंख लड़ जावे, सारी रात नींद न आवे’ जैसे गाने गाए, जिस पर दर्शकों ने भी उनका साथ दिया। उन्होंने ‘दिल चैन कहीं न आवे’, ‘बेखयाली में भी तेरा ख्याल आए’, ‘जां निसार है’, ‘जुगनी जी’, ‘राता लंबिया लंबिया’, ‘वे कमलया’, ‘तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए’, ‘चोट दिल में लगी प्यार होने लगा’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसे कई बॉलीवुड गाने प्रस्तुत किए। रिमोट से किया रावण के पुतले का दहन दर्शक देर रात तक बॉलीवुड नाइट में उनके गानों पर झूमते रहे।कार्यक्रम के दौरान आकर्षक आतिशबाजी भी की गई। भक्ति गीतों के बीच, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रिमोट के जरिए 61 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया। डॉ. रमन सिंह ने समिति के 18वें आयोजन पर दी बधाई इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति के 18वें सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष सौरभ कोठारी और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शहर की जनता के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में पावन उत्सव देखने आई जनता की सराहना भी की। कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, महापौर मधुसूदन यादव, खूबचंद पारख, पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, संतोष अग्रवाल और सचिन बघेल सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी ने बताया कि इस आयोजन की शुरुआत 2008 में हुई थी और अब यह 18 वर्ष का हो चुका है। उन्होंने आने वाले वर्षों में इससे भी भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया। भीड़ के आगे मैदान छोटा, बडे़ मैदान की चिंता- डॉ रमन सिंह
कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ रमन सिंह ने लोगों से मिले अपार स्नेह को देख रमन सिंह भी गदगद हो गए। उन्होंने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह आयोजन और भव्य रूप लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *