स्कूली बच्चों ने बीच सड़क ऑटो को लगाया धक्का…VIDEO:कांकेर में ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग, DEO बोले- बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखें पालक

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूल जाते वक्त ऑटो के बंद होने पर ड्राइवर ने बीच सड़क बच्चों से धक्का लगवाया। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद राहगीर ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना कांकेर के घड़ी चौक की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे बीच सड़क पर एक खराब ऑटो को धक्का लगाते नजर आ रहे हैं। अब जानिए क्या है पूरा मामला मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 15 अक्टूबर की है। ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे, जिस कारण वह बीच सड़क पर खराब हो गया। इसके बाद ड्राइवर ने खुद उतरने की बजाय ऑटो में बैठे बच्चों से ही धक्का लगवाया। यह देखकर राहगीरों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने सख्ती नहीं बरती, तो कभी भी ऐसी घटनाएं बड़े हादसे में बदल सकती है। लोगों ने ऑटो चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला पंचायत सदस्य ने उठाए सवाल इस पूरे मामले पर जिला पंचायत सदस्य मृदुला भास्कर ने शासन-प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रिक्शे को धक्का लगवाना कितना उचित है, जहां हर कुछ सेकंड में तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि यदि कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता। उन्होंने प्रशासन की चुप्पी को निंदनीय बताया। जिला शिक्षा अधिकारी ने पालकों को बताया जिम्मेदार जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद ने कहा कि बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने के लिए रिक्शा लगवाने की अनुमति विभाग की ओर से नहीं दी गई है। यह पालकों की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि स्कूल प्राचार्यों के जरिए पालकों को समझाने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन जब उनसे परिवहन या यातायात विभाग से बात करने को कहा गया, तो वे इस पर जवाब देने से बचते नजर आए। फरवरी 2023 में सड़क हादसे में सात मासूमों की गई थी जान यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब फरवरी 2023 में कांकेर के कोरर थाना क्षेत्र में एक भयावह सड़क दुर्घटना हुई थी। उस हादसे में एक ऑटो-रिक्शा और ट्रक की टक्कर में सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी, जब वे स्कूल से घर लौट रहे थे। उस घटना के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर बच्चों को श्रद्धांजलि दी थी। इसके बाद शिक्षा, परिवहन और यातायात विभाग ने स्कूली बच्चों को रिक्शे में बिठाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया था। वर्तमान वीडियो इस प्रतिबंध के उल्लंघन और बच्चों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। …………………………… ये खबर भी पढ़ें एक स्कूटी पर बैठे 5 युवक, हाईवे पर स्टंटबाजी…VIDEO:सीट पर 4 लड़के, 5वें को कंधे पर लिटाकर दौड़ाई गाड़ी; राहगीरों को दिखाया अंगूठा छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लड़कों के स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है। 5 युवक एक स्कूटी पर सवार होकर बिना हेलमेट के हाईवे पर स्टंट करते दिखे। सीट पर 4 लड़के बैठे हुए हैं। एक लड़का स्कूटी चला रहा है और पीछे बैठे 3 लड़के पांचवें लड़के को कंधे पर उठाए हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *