ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आईं स्कूटी सवार मां-बेटी…मौत:दुर्ग में आंखों के सामने हादसा देख सदमे में पिता;एक हफ्ते पहले मनाया था बेटी का बर्थडे

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से स्कूटी सवार मां और डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले ही बेटी का बर्थडे मनाया गया था। आंखों के सामने हादसा देख पिता सदमे में है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर- 5 की है। जानकारी के मुताबिक, विकास साहू (30) पत्नी और डेढ़ साल की बेटी के साथ किसी काम से बाहर निकला था। इस दौरान भारतीय दयानंद आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास ट्रैक्टर को देख स्कूटी उसने ब्रेक मारी। ब्रेक मारते ही पीछे बैठी मां और बेटी गिर गई और दोनों ट्रॉली की चपेट में आ गईं। जिससे उनकी जान चली गई। जानिए प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा ? प्रत्यक्षदर्शी चुम्मन देशमुख ने बताया कि मिट्टी लेकर जा रही ट्रैक्टर (सीजी 07 डी 3977) ट्रॉली (सीजी 07 एन 4992) भारतीय दयानंद आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास पहुंची थी। उसी समय स्कूटी सवार विकास साहू सामने से आ रहे ट्रैक्टर को देखकर अपने वाहन को साइड में रोकने लगा। इस दौरान झटके से 25 वर्षीय पत्नी और डेढ़ साल की बेटी स्कूटी से नीचे गिर पड़ीं और सीधे ट्रॉली के पिछले पहियों की चपेट में आ गईं। उन्हें फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर ड्राइवर से पूछताछ कर रही पुलिस फिलहाल, पुलिस ट्रैक्टर ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ट्रैक्टर मालिक की भी जानकारी निकाली जा रही है। दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भी भिजवा दिया गया है। आंखों के सामने हुई इस घटना को देख पिता सकते में है। सड़क पर स्पीड ब्रेकर तक नहीं वार्ड नंबर 5 मरारपारा के रहने वाले दिनेश देवांगन ने बताया कि यह सड़क बेहद व्यस्त रहती है। आसपास तीन-चार स्कूल होने के कारण दोपहर में बच्चों के आने-जाने के समय यहां भारी भीड़ रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर तक नहीं हैं, जिससे वाहन तेज रफ्तार में गुजरते हैं। इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। ट्रैक्टर और ट्रॉली किसकी है, इसे लेकर भी जानकारी निकली जा रही है। मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। …………………………. हादसे से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… पुल की रेलिंग से कार टकराई, 4 दोस्त जिंदा जले…VIDEO:छत्तीसगढ़ के कांकेर में NH-30 पर हादसा; पुल निर्माण के चलते डायवर्ट थी सड़क छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आतुरगांव में एक कार पुल से जा टकराई, हादसे में 4 दोस्त जिंदा जल गए। 18 जुलाई की रात 1 बजे नेशनल हाईवे 30 पर यह हादसा हुआ। स्विफ्ट डिजायर कार में 6 युवक सवार थे, इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *