कुआं धंसने से एक ही परिवार के 3 लोग लापता:कोरबा में पति-पत्नी और बेटे के मलबे में दबे होने की आशंका, रेस्क्यू में जुटी SDRF

छत्तीसगढ़ कोरबा जिले में मंगलवार को भारी बारिश के कारण एक कुआं धंस गया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर पहुंच SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यह घटना जटगा चौकी के ग्राम बनवार की है। मिली जानकारी के मुताबिक, छोटू राम श्रीवास (65), पत्नी कंचन श्रीवास (53) और बेटा गोविंद श्रीवास (30) कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पूरा कुआं धंस गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जबकि आपदा बचाव दल को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। भाई-बहन उठे तो, धंसा हुआ था कुआं घर पर मौजूद भाई-बहन ने पुलिस बताया कि जब वे सुबह उठे तो उन्होंने कुआं धंसा हुआ पाया। बड़े भाई, मां और पिता लापता थे। जटगा चौकी प्रभारी चंद्रपाल खंडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उच्च अधिकारियों को सूचना देकर आपदा प्रबंधन टीम को बुलाया गया है। परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि तीनों लोग कुएं में धंसने से दब गए हैं। जिनका रेस्क्यू अभी जारी है। 2 महीने पर खोदा गया था कुआं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि कुएं को खोदे हुए केवल दो महीने हुए हैं। लापता लोगों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। ……………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़ें… मिट्‌टी में दबने से तीन मजदूरों की मौत: कुएं में काम के दौरान मिट्टी धंसने से दबे थे तीनों, 24 घंटे तक चला रेस्क्यू; तीन अन्य श्रमिकों ने जैसे-तैसे खुद बचाई जान सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लॉक के धरसेड़ी गांव में शनिवार को एक हादसा हो गया। शाम के वक्त यहां बन रहे कुएं की मिट्‌टी धसकने से अंदर तीन मजदूर फंस गए थे। करीब 24 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद भी तीनों को नहीं बचाया जा सका था। मुख्यमंत्री ने सूरजपुर कलेक्टर को तीनों मृत श्रमिकों के परिजन को 5.25-5.25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने को कहा था। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *