छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी से एक बच्चे को बचाने की कोशिश में 28 वर्षीय युवक लापता हो गया। मंगलवार शाम करीब 5 बजे पुलगांव थाना क्षेत्र में शिवनाथ नदी के पुल पर खेलते समय 12 साल का बच्चा नदी में गिर गया। मौके पर मौजूद योगेंद्र ठाकुर और उनके एक साथी ने बच्चे को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। जानकारी के मुताबिक, योगेंद्र के साथी ने बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन योगेंद्र नदी की तेज धार में बह गए। सूचना मिलते ही पुलगांव पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ जवान हबीब खान के मुताबिक नदी में पानी का दबाव अधिक होने से सर्च ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। योगेंद्र के परिजन और ग्रामीण मंगलवार शाम से ही नदी किनारे डटे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने योगेंद्र की बहादुरी की सराहना की। उन्होंने कहा कि योगेंद्र ने अपनी जान की परवाह किए बिना बच्चे की जान बचाई। इधर, प्रशासन ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम पिछले 24 घंटे से लगातार तलाश कर रही है।
शिवनाथ नदी में डूबता बच्चा बचा, बचाने वाला लापता:दुर्ग में युवक को तेज धार बहा ले गई, SDRF टीम तलाश में जुटी

















Leave a Reply