छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शनिवार को एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। मछली की सब्जी नहीं बनाने से नाराज बेटे ने कुल्हाड़ी से वार मां को मार डाला। वारदात के बाद आरोपी मौके पर ही बैठा रहा, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के जोगिडीपा गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतिका का नाम चंदा बाई (59) है। जबकि आरोपी बेटे का नाम कमलेश नंदे (35) है। वह मछली लेकर आया था, लेकिन सब्जी नहीं बन पाया। मछली में चींटी लगने नाराज होकर उसने वारदात को अंजाम दिया। पहले देखिए ये तस्वीरें… दरअसल, कमलेश नंदे पेशे से मजदूर है। पारिवारिक विवाद कारण दो साल से पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मायके में रहती है। वह शुक्रवार रात को मछली लेकर आया था। लेकिन देर होने के कारण मां ने मछली बनाने से इनकार कर दिया। सुबह करीब 7-8 बजे जब उसने मछली में चींटियां देखी तो गुस्से से आगबबूला हो गया और पास रखे कुल्हाड़ी से मां के सिर पर 3-4 बार वार दिया। गंभीर चोट लगने के कारण मां चंदा बाई की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी बेटा मौके पर बैठा रहा। करीब दो घंटे बाद पड़ोसियों को इसकी जानकारी लगी और उन्होंने सरपंच और कोटवार को सूचना दी। कोटवार की सूचना पाकर फिंगेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। इस मामले में एसडीओपी निशा सिन्हा ने बताया कि डेड बॉडी का पीएम किया जा रहा है। बाहरी चोट के कोई निशान नहीं है। कुल्हाड़ी के डंडे से वार करने के कारण सिर के पिछले हिस्से में चोट आया है। जिससे मौत की संभावना है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। …………………………….. क्राइम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… घर घुसकर महिला के सिर पर मारी कुल्हाड़ी…LIVE VIDEO:कमरे में फैला खून ही खून, पति पर भी हमला; जमीन बेचने से नाराज था पड़ोसी छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पड़ोसी युवक ने घर घुसकर महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जमीन दूसरे को बेचने को लेकर युवक गुस्से में था। हमले से महिला खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। फिलहाल, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर…
मछली में चींटी देख बेटे ने की मां की हत्या:गरियाबंद में कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला, फिर लाश के पास बैठा रहा, गिरफ्तार

















Leave a Reply