नाबालिग को देख नीयत बिगड़ी…नशे में किया गैंगरेप:सरगुजा में सरपंच के भतीजे समेत 4 दोस्त शराब पी रहे थे,पीड़िता के दोस्त को बंधक-बनाकर पीटा

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में नाबालिग समेत 4 लोग बैठकर शराब पी रहे थे। 16 साल की नाबालिग अपने दोस्त के साथ घर जा रही थी। तभी उसे देखकर आरोपियों की नीयत बिगड़ गई। उसे पकड़कर धमकाते हुए नर्सरी की ओर ले गए। जहां से दोस्त को बंधक बनाकर पीटा, फिर नशे की हालत में नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। यह वारदात सोमवार (1 सितंबर) की है। पीड़िता ने एक आरोपी को पहचान लिया था। उसके आधार पर मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बुधवार को सरपंच के भतीजे समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है। जानिए क्या है पूरा मामला ? जानकारी के मुताबिक, सोमवार को 16 साल की नाबालिग लड़की अपने दोस्त के साथ बरगीडीह गई थी। देर शाम को दोनों बेलकोटा की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान बेलकोटा नर्सरी के पास 3 युवक और एक नाबालिग शराब पी रहे थे। उन्होंने नाबालिग को युवक के साथ आते देखा तो उनकी नीयत बिगड़ गई। युवकों ने उन्हें रोका और धमकाते हुए सड़क किनारे नर्सरी की ओर ले गए। युवक को बंधक बनाकर नाबालिग से गैंगरेप आरोपियों ने उसके दोस्त को पकड़कर उसके साथ मारपीट की, फिर नाबालिग के साथ चारों ने गैंगरेप किया। आरोपियों में एक 16-17 साल का नाबालिग है। पीड़िता ने एक आरोपी को पहचान लिया था। जिसके बाद घर पहुंचकर दूसरे मंगलवार को बतौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 4, 6 पास्को एक्ट और 70(2) BNS के तहत केस दर्ज किया। चारों आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त की। उसके आधार पर नाबालिग समेत चारों आरोपी विलसन खेस, कुनाल केरकेट्टा और संजय खेस निवासी बेलकोटा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, बतौली पुलिस और अफसर मामले में जानकारी देने से बचते रहे। कोर्ट से भेजे गए जेल सरगुजा ASP अमोलक सिंह ने बताया कि, मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। चारों को पुलिस ने अंबिकापुर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट से तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *