छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 2 दिन पहले हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। 4 अक्टूबर की रात हत्यारों ने एक युवक को चाकू लेकर दौड़ाया। जिसके बाद हाथ आते ही उसे पकड़कर काट डाला। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मृतक ने अंडा ठेला लगाने वाली युवती को गाली दी थी। गुस्से में आकर उसे सबक सिखाने के लिए युवती के भाई ने अपने 3 नाबालिग दोस्तों को बुलाया और उसका मर्डर करवा दिया। आरोपियों ने तहसील ऑफिस के पास स्थित दशहरा पसरा परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर युवक को चाकू से मारा था। जहां खून से सनी लाश मिली थी। पुलिस ने 3 नाबालिग समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ऐसे हुई हत्या पुलिस के मुताबिक, दशहरा पसरा के पास एक युवती अंडा का ठेला लगाती थी। 4 अक्टूबर की रात करण बघेल (मृतक) उसी अंडा ठेले में गया था। युवती का भाई राहुल यादव भी वहीं था। करण ने युवती से माचिस मांगी। जब उसने देने से मना कर दिया तो उसने युवती को गाली दी, अश्लील कमेंट किया। इसी बात से उसके भाई को गुस्सा आया। पहले करण और राहुल के बीच विवाद हुआ। कुछ देर बाद करण ने अपने 3 नाबालिग दोस्तों को भी बुला लिया। उसके दोस्त चाकू और लाठी लेकर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद तीनों नाबालिगों ने मिलकर युवक को पहले पीटा। फिर दशहरा पसरा परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला। जिसके बाद वे वहां से भाग निकले। उसी रात करीब 1:30 बजे हत्या की खबर मृतक के परिजनों को मिल गई थी। बचने की कोशिश में भागा, लेकिन बच नहीं पाया जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने करण के दाहिने पैर पर चाकू मारा था। इससे कारण उसके दाहिने पैर से खून बहने लगा था। आरोपियों के हमले के बाद करण ने भागने की कोशिश की, लेकिन भाग नहीं पाया। इस दौरान तहसील ऑफिस के पास खून से सने पैरों के निशान बन गए। हमलावरों ने धारदार हथियार से बार-बार वार कर करण को मार डाला। मर्डर के बाद आरोपी लाश को तहसील ऑफिस के पास ही फेंककर भाग गए थे। करण के दाहिने जांघ पर गहरे घाव के निशान थे। मर्डर स्पॉट पर खून ही खून फैल गया। रात में ही स्थानीय लोगों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ऐसे पहुंची आरोपियों तक इस हत्या के बाद पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरों को खंगाला। आस-पास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस को पता चला था कि करण का विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले राहुल यादव को हिरासत में लिया। इसने हत्या का राज खोल दिया। अपने 3 नाबालिग दोस्तों के भी नाम बताए। वहीं पुलिस ने सभी को जगदलपुर के अलग-अलग ठिकानों से पकड़ा। जब सभी से पूछताछ हुई तो हत्या करना कबूला। जिसके बाद पुलिस ने चारों की गिरफ्तारी कर ली। जगदलपुर ASP महेश्वर नाग ने कहा कि, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के केस को सुलझा दिया है। हत्यारों के पास से लोहे का चाकू और डंडा बरामद किया गया है। …………………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… तहसील के पास युवक को दौड़ा-दौड़ाकर काट डाला:हत्यारों से बचने भागता रहा, खून से सने पैरों के निशान मिले, कांग्रेस बोली-शाह के जाते मर्डर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शनिवार रात हत्यारों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर धारदार हथियार से काट डाला। तहसील ऑफिस के पास खून से सने युवक के पैरों के निशान मिले हैं। हत्यारों से बचने के लिए भागने की कोशिश की, लेकिन बच नहीं पाया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…
बहन को गाली दी…भाई ने युवक का मर्डर करवाया:3 नाबालिग दोस्तों ने दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोदा;जगदलपुर में खून से सने पैरों के निशान मिले

















Leave a Reply