नशे में टेबल पर सिर रखकर सोया शिक्षक…VIDEO:लेटर में लिखा-मैं शराब पीकर स्कूल नहीं आऊंगा; महासमुंद में रोज नशे में आता है टीचर

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। कुर्सी पर बैठते ही सो गया। ग्रामीणों ने स्कूल में आकर टीचर का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह मामला पटेवा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, नशे में धुत टीचर का नाम थानेश्वर प्रसाद मारकंडेय है, जो ग्राम पंचायत मानपुर स्थित शासकीय मिडिल स्कूल में पदस्थ है। थानेश्वर प्रसाद अंग्रेजी और गणित सब्जेक्ट का टीचर है। शिक्षक का एक लेटर भी वायरल हुआ है, जिसमें उसने लिखा है कि ‘मैं शराब पीकर स्कूल नहीं आऊंगा’। देखिए पहले ये तस्वीरें… जानिए क्या है पूरा मामला? दरअसल, 10 सितंबर को आठवीं के एक छात्र ने शिक्षक का शराब के नशे में स्कूल में सोते हुए हालत में वीडियो बना लिया। वीडियो में शिक्षक थानेश्वर प्रसाद मारकंडेय टेबल पर सिर रखकर सोते नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक को कई बार शराब पीकर स्कूल आने से मना किया गया है। इसके बावजूद वह नशे में स्कूल पहुंचा जाता है। ग्रामीणों के अनुसार, उन्हें यह कहते हुए भी सुना गया है कि उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। क्योंकि उन्होंने ‘ऊपर के अधिकारियों को पटा रखा है’। क्लास अटेंड करने आते ही नहीं- बच्चे वहीं, वीडियो बनाने वाले बच्चे ने बताया कि शिक्षक के व्यवहार से बाकी बच्चे डरे रहते हैं। कई बार तो वो क्लास अटेंड करने आते ही नहीं हैं। प्रधान पाठक कक्ष में टेबल में सिर रखकर सोते रहते हैं। बच्चों को चिल्लाते हैं, तो कभी डांट लगाते हैं। नशे के हालत में रहने के कारण छात्राएं उनके सामने जाने से घबराती हैं। बच्चों का यह भी कहना है कि शिक्षक के नशे में होने के चलते अंग्रेजी और गणित की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। BEO ने कही कार्रवाई की बात इस मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा ने कहा कि पिछली बार भी शिकायत मिली थी, स्पष्टीकरण जारी कर वेतन रोका गया था। मीडिया के जरिए अभी का मामला संज्ञान में आया है। शिक्षक का मेडिकल टेस्ट कराई जाएंगी और शासन के गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। ………………………….. इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के परसाभांठा प्राथमिक स्कूल में गुरुवार को हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। कुर्सी पर बैठते ही सो गया। ग्रामीणों ने स्कूल में आकर टीचर का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *