राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता:दुर्गा कॉलेज में होगा आयोजन, 11 सेक्टर की टीमें ले रही हैं भाग

छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा विभाग ने इस साल की राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी दुर्गा महाविद्यालय, रायपुर को सौंपी है। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के पूर्व छात्र और राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी शशि बघेल शामिल हुए। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य कबड्डी संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. प्रकाश ठाकुर (पूर्व संचालक, राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा विभाग, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर), रूपेंद्र सिंह चौहान (खेल समन्वयक, छत्तीसगढ़ संचालनालय) और डॉ. बसंत अग्रवाल (प्रतियोगिता पर्यवेक्षक) उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुभाष चंद्राकर अध्यक्ष क्रीड़ा समिति दुर्गा महाविद्यालय रायपुर ने किया। इस आयोजन में रायपुर सेक्टर सहित कुल 11 जोन की 11 टीमें भाग लेंगी। जिसमें कुल 10 मैच खेले जाएगे। इसमें से विश्वविद्यालय की टीमों का चयन किया जाएगा। कार्यक्रम का औपचारिक आरंभ बजरंगबली की मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। विशेष अतिथि प्रकाश ठाकुर ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे यह संकल्प लें कि वे न केवल खुद खेलें, बल्कि अपनी तरह एक और खिलाड़ी को तैयार करें। उन्होंने कहा, हमें जीवनभर खेलते रहना चाहिए, जब तक भगवान खुद हमें रिटायर न कर दें, तब तक हम रिटायर नहीं हो सकते। वहीं, बसंत अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लागू किए गए दो नए नियमों पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि अब टीम में पहले की बजाय 12 की जगह 14 खिलाड़ी शामिल किए जा रहे हैं और पहले के 10 सेक्टर की बजाय इस बार 11 सेक्टर की टीमें हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *