बिलासपुर में सड़क पर बाइक से फर्राटे मारते स्टंट करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये युवक एक बाइक पर सवार होकर खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी कर रहे थे। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें युवक एक-दूसरे के बाजू में बैठकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि, बुधवार को बाइक सवार चार युवक स्टंट कर रहे थे। वीडियो वायरल होने पर एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश दिए। इसके बाद सरकंडा पुलिस की टीम ने युवकों की जानकारी जुटाई। जांच में पता चला कि, खमतराई के सिद्धि विहार निवासी आर्यन सिंह ठाकुर (18), अशोकनगर निवासी तन्मय सिंह ठाकुर (18), पुराना सरकंडा निवासी मिहिर दुबे (18) और दुबेपारा पुराना सरकंडा निवासी दिपांशु श्रीवास (18) को पकड़ा गया। स्कूल-कॉलेज के छात्र हैं युवक पुलिस की पूछताछ में पता चला कि, सभी युवक स्कूल और कॉलेज के छात्र हैं, जो बाइक चलाने के शौकीन है। सभी एक बाइक पर एक-दूसरे के बाजू में लटककर बैठे थे। खतरनाक तरीके से बाइक चलाने, सड़क पर तेज रफ्तार में स्टंट करने और जान जोखिम में डालने पर पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो युवकों के बाइक पर खतरनाक तरीके से बाइक पर स्टंट करने का किसी ने वीडियो बना लिया, जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें चार युवक एक बाइक पर आजू-बाजू में बैठे थे।
एक बाइक पर सवार 4 युवकों का स्टंट,VIDEO:बिलासपुर में फिल्मी स्टाइल में स्टंटबाजी कर रहे थे स्टूडेंट्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार

















Leave a Reply