छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक युवती ने टशन दिखाने के लिए चलती स्कॉर्पियों के ऊपर बैठकर रील बनाई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। युवती के पिता जगदीश पाटीदार उसी इलाके के थाने में पोस्टेड हैं। जब वीडियो ट्रैफिक पुलिस के हाथ लगा तो घर पहुंचकर चालान काटा गया। मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले ही दंतेवाड़ा पुलिस के हाथ वीडियो लगा था। वहीं SP गौरव राय ने इसपर तुरंत कार्रवाई करने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए थे। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवती ब्लैक स्कॉर्पियो में टशन दिखाने के लिए ऊपर बैठी थी। जिसके बाद रील बनाई और पंजाबी गाने को जोड़कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। ट्रैफिक पुलिस पहुंची लड़की के घर उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिर्फ एक ही रील नहीं बल्कि स्कॉर्पियो के साथ स्टंटबाजी करते ढेरो रील पोस्ट है। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस उसके घर पहुंची, CG18Q7252 नंबर की गाड़ी को जब्त किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट 184, 130(1)/177 के तहत कार्रवाई की और 2 हजार 300 रुपए का चालान काटा। जो भी तोड़ेगा नियम होगी कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस प्रभारी प्रह्लाद साहू ने कहा कि, वाहनों के साथ इस तरह से स्टंटबाजी करना और रील बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करना ये गलत है। इससे गलत संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि, जो भी नियम तोड़ेगा उसके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी। इनोवा कार के ऊपर चढ़कर, खींचते हुए फाटक पर लटककर रील बनाई एक दिन पहले दंतेवाड़ा जिले से एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ लोगों ने इनोवा कार के ऊपर चढ़कर, खींचते हुए फाटक पर लटककर एक रील बनाई थी। हीरोपंती दिखाते ये जब रील वायरल हुई, तो ट्रैफिक पुलिस इनके घर पहुंच गई। कार को जब्त किया और करीब 3 हजार 100 रुपए का चालान काटा। मामल सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। रील बनाकर वायरल किया सोशल मीडिया पर ट्रेंड के चलते इन्होंने भी रील बनाई और वायरल कर दी। जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले वाहन का पता लगाया। जिसके बाद इनकी शिनाख्त की गई। ट्रैफिक पुलिस सीधे वाहन मालिक के घर पहुंच गई। इनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा – 184, , 119/177, 21(6), 194(B) के तहत कार्रवाई की गई। 3100 रुपए का चालान भी काटा फिर 3100 रुपए का चालान भी काटा गया। इन्होंने दोबारा ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया। ट्रैफिक पुलिस प्रभारी प्रह्लाद साहू ने कहा कि, इस प्रकार के स्टंट बाजी से लोगों में गलत संदेश जाता है। कम उम्र के युवा ज्यादातर इसके शिकार होते हैं, इसलिए स्टंट बाजों पर कार्रवाई कर समझाइश दी गई है। ………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… चलती स्कूटी पर गर्लफ्रेंड को KISS करने का VIDEO:कांकेर में बॉयफ्रेंड से लिपटकर घूमती रही, दंतेवाड़ा में कार पर स्टंट करने वालों पर एक्शन छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में चलती स्कूटी पर कपल के रोमांस का वीडियो सामने आया है। गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड की गोद पर बैठकर घूमती दिख रही। कुछ जगहों पर KISS करते भी नजर आ रहे हैं। रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…
स्कॉर्पियो के ऊपर बैठकर पुलिसकर्मी की बेटी का स्टंट VIDEO:जिस थाने में पिता की ड्यूटी, उसी पुलिस ने की कार्रवाई; कटा चालान

















Leave a Reply