निलंबित टीचरों को बहाल कर शिक्षक-विहीन स्कूलों में की जाएगी पोस्टिंग

राज्य के अलग-अलग जिलों में किसी भी कारण से निलंबित शिक्षकों को अब बहाल किया जाएगा। बहाली के बाद उनकी पोस्टिंग उन स्कूलों में की जाएगी जहां शिक्षक ही नहीं है। यानी स्कूल में शिक्षक ही नहीं है। उसके बाद भी बचे हुए टीचरों को एकल शिक्षकीय स्कूलों में पदस्थ किया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने राज्य के सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निलंबित कर्मचारियों की बहाली और पदस्थापना संबंधी नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भविष्य में निलंबन से बहाल होने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों की पदस्थापना शिक्षक-विहीन अथवा एकल शिक्षकीय विद्यालयों में की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि इस व्यवस्था का उद्देश्य विद्यालयों में शिक्षण कार्य को सुचारू रखना और विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होने से बचाना है। अब तक बहाली के बाद शिक्षकों की पदस्थापना जिले या संभाग के अन्य विद्यालयों में की जाती थी, जबकि कई स्कूल ऐसे हैं जहां शिक्षक नहीं हैं। इस व्यवस्था को सुधारने के लिए ही नया सिस्टम बनाया गया है। संचालनालय ने सभी जिला और संभागीय अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। 400 शिक्षक निलंबित इनमें ज्यादा शराब पीकर स्कूल पहुंचे राज्य में अभी 400 से ज्यादा शिक्षक निलंबित हैं। इनमें सबसे ज्यादा शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाले हैं। संचालनालय के अफसरों के अनुसार इनकी संख्या 70 से अधिक हैं। इसके अलावा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार और आर्थिक अनियमितता के कारण भी शिक्षकों को निलंबित किया गया है। लंबे समय तक ड्यूटी से गायब शिक्षकों के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार करीब 150 शिक्षक ऐसे हैं जो एक-डेढ़ साल से निलंबित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *