”3 दिन पहले घर से हंसते हुए निकल थे। कहा था- बेटियों का और अपना ख्याल रखना। पता नहीं क्या हो गया कि उन्होंने ये कदम उठा लिया।” ”वो मुझसे कहते थे कि छुट्टी लेता हूं, तो सीनियर्स परेशान करते हैं, दबाव देकर ड्यूटी कराई जाती है, कोई टाइम नहीं रहता है, कभी भी पोस्टिंग पर भेज देते हैं।” ये बातें छत्तीसगढ़ में तैनात CRPF जवान पप्पू यादव की पत्नी अतिसुंदर देवी ने भास्कर से बातचीत में कही। बातचीत में जवान की पत्नी ने अपने पति के सीनियर्स कई आरोप लगाए। अतिसुंदर देवी ने बताया, ‘छुट्टी में आने से पहले वे टॉर्चर की बात बताते थे। कहते थे कि दबाव देकर ड्यूटी कराई जाती है। मेरे पति कभी-कभी गुस्सा करते थे। ड्यूटी से कैंप आने के बाद काफी परेशान रहते थे।’ दरअसल, भोजपुर के रहने वाले CRPF जवान ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वे छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पोस्टेड थे। बुधवार सुबह करीब 5 बजे जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गले पर गोली चलाई। गोली सिर को चीरते हुए बाहर निकली। जवान की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, जवान 3 दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था। पढ़िए पूरी खबर ‘तुम दोनों बेटियां ही मेरे लिए सबकुछ हो’ छत्तीसगढ़ में सुसाइड करने वाले CRPF जवान पप्पू यादव (38) भोजपुर के चरपोखरी प्रखंड के ठकुरी गांव के रहने वाले थे। उनकी दो बेटियां हैं- मनीषा और अनुष्का। पिता की मौत के बाद भास्कर ने उनसे बात की। बेटियों ने बताया, ‘एक दिन पहले ही पापा से बात हुई थी। बोल रहे थे कि अच्छे से पढ़ाई करना। तुम दोनों बेटियां ही मेरे लिए सबकुछ हो।’ ‘तुम लोगों को टीचर बनना है। जिस दिन तुम लोग मेरे सपने को पूरा कर दोगी। मेरे लिए वो दिन खुशी का सबसे बड़ा दिन होगा। हम दोनों बहनें पापा के इस सपने को जरूर पूरा करेंगे।’ ‘पति ने 4 बजे कॉल किया, 6 बजे उनकी मौत की खबर आई’ अतिसुंदरी देवी ने बताया, मेरे पति छत्तीसगढ़ के बीजापुर में CRPF की 22वीं बटालियन के मिंगाचल कैंप में पोस्टेड थे। सुबह 4 बजे उनका कॉल आया। कहा- जागा सुबह हो गईल बा, बच्चियों को स्कूल जाना होगा। उठकर नाश्ता बनाओ, सब कुछ ठीक है न। इसके बाद उन्होंने कॉल कट कर दिया। ‘फिर 6 बजे के बाद कॉल आया कि आपके पति ने अपने इंसास राइफल से सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। कहा गया कि पप्पू यादव के साथियों ने कैंप के अंदर गोली चलने की आवाज सुनी।’ ‘जब गोली चलने वाली जगह पर पहुंचे, तो पप्पू यादव खून से लथपथ पड़े थे। तत्काल डॉक्टरों की टीम को बुलाई गई, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।’ तीन दिन पहले 27 जुलाई को ही ड्यूटी के लिए निकले थे पत्नी अतिसुंदर देवी ने बताया, ‘करीब डेढ़ साल पहले पप्पू यादव छत्तीसगढ़ के बाजीपुर गए थे। गांव के मकान में उन्होंने काम लगवाया था। काम को लेकर पति छुट्टी में एक महीने पहले गांव आए थे। अधिकतर काम निपटाने के बाद 27 जुलाई को वापस ड्यूटी के लिए निकले थे।’ ‘वो कभी भी घर-परिवार को लेकर टेंशन में नहीं रहते थे। मेरे पति बताते थे कि ड्यूटी के दौरान काफी टेंशन में रहता हूं। अफसर रह-रहकर दबाव देते रहते हैं। सुबह जल्दी उठते थे, जल्द ड्यूटी में जाने की बात बोलते थे।’ बेटी मनीषा बोली- पापा ने समझाया था, अच्छे से पढ़ाई करो मृत जवान पप्पू यादव की बड़ी बेटी मनीषा ने बताया, ‘पापा के जाने के एक दिन बाद यानी कल मोबाइल पर बात हुई थी। पापा समझा रहे थे कि अच्छे से पढ़ाई करो, तुम दोनों बहन मेरे लिए सबकुछ हो, पढ़ाई के बाद दोनों को कुछ बनकर दिखाना है। क्योंकि हम भी कड़ी धूप, पत्थर पर खड़े होकर जॉब करते हैं। कहते थे- तुम टीचर भी बन जाओगी, तो मैं बहुत खुश हो जाऊंगा।’ मनीषा ने कहा, ‘पापा मेरे हमेशा टेंशन में रहते थे। पापा को ड्यूटी के दौरान काफी टॉर्चर किया जाता था। मैं बस मोदी सरकार से यही मांग करते है कि मेरे परिवार को देखभाल करें ताकि आने वाले समय में कोई परेशानी ना हो और हम बहनें पापा के सपनों को पूरा करें।’ वहीं, पप्पू के बचपन के दोस्त मनोज कुमार ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वे सुसाइड कर सकते हैं, गोली कैसे लगी, ये अभी तक क्लियर नहीं हो सका है।’ 10वीं थे तभी पप्पू यादव की अतिसुंदरी देवी से हो गई थी शादी पप्पू यादव जब 10वीं में थे, तभी उनकी शादी चरपोखरी प्रखंड के कुम्हैला गांव की रहने वाली अतिसुंदर देवी से हो गई थी। इसके बावजूद पप्पू ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और इंटर की पढ़ाई खत्म होते ही उन्होंने काफी मेहनत के बाद CRPF में भर्ती हुए। पप्पू की दो बेटियां 14 साल की मनीषा (14) और 10 साल की अनुष्का है। मनीषा 9वीं, जबकि अनुष्का चौथी में पढ़ाई कर रही है। पप्पू दोनों बेटियों की भविष्य के लिए आरा के जीरो माइल के पास मकान बनाकर परिवार को रखते थे। पप्पू यादव तीन भाई श्रीकृष्णा, अमोद और अभय, तीन बहन कविता देवी, चुनमुन कुमारी और कंचन से दूसरे स्थान पर थे। पप्पू के बड़े भाई श्रीकृष्णा भी CRPF में हैं। —————————- ये खबर भी पढ़ें.. दुल्हन के जोड़े में फंदे से झूली, देखता रहा पति:15 मिनट बाद उसी फंदे से लटका, एक चिता पर जले; प्यार से लेकर सुसाइड की कहानी बेगूसराय के बहदरपुर में मंगलवार दोपहर बाद सूचना आई थी कि 10 महीने पहले इंटरकास्ट मैरिज करने वाले 19 साल के शुभम दास और 18 साल की मुन्नी कुमारी ने एक साथ फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर ली थी। शाम को मौके पर पहुंची पुलिस ने नवविवाहित दंपती की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। बुधवार तड़के दोनों की लाश को परिजन के हवाले कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ें…
‘पति से बात हुई,2 घंटे में मौत की खबर आई’:CRPF जवान की पत्नी बोली- सीनियर परेशान करते थे; छत्तीसगढ़ में जवान ने खुद को गोली मारी

















Leave a Reply