मोबाइल एप पर शिक्षक लगाएंगे अटेंडेंस:नेटवर्क न होने पर भी पंच इन; अभी ​​​​​​​पंचआउट​​​​​​​ का ऑप्शन नहीं, कल से 5 जिलों में पायलट शुरू

छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों की उपस्थिति सीजी वीएसके (CGVSK) एप से लगने जा रही है। शिक्षक जैसे ही स्कूल के 50 मीटर की परिधि में पहुचेंगे तो एप में वे अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे। अभी एप में सिर्फ पंच इन का ही ऑप्शन है। हालांकि पंच आउट (ड्यूटी से जाने की हाजिरी) का ऑप्शन आने वाले समय में तैयार किया जाएगा। खास बात यह भी है कि मोबाइल में नेटवर्क न होने पर भी एप में उपस्थिति दर्ज हो जाएगी। इसका पायलट प्रोजेक्ट 16 सितंबर से पांच संभागों के एक-एक जिले में शुरू होने जा रहा है। इन जिलों के सभी शिक्षकों को एप की लिंक भी भेज दी गई है। 15 दिन में आने वाली समस्याओं का समाधान करने के बाद इसे प्रदेश के सभी स्कूलों में लागू कर दिया जाएगा। अभी शिक्षक स्कूल में रखे उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करते थे। एप के आने के बाद ये रजिस्टर हटा लिए जाएंगे। इससे विभाग को हर साल करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की बचत होगी। शिक्षकों के बाद एप पर ही छात्रों की अटेंडेंस लगा करेगी। इसका माड्यूल इस एप में अभी से बना दिया गया है। जैसे ही शिक्षक क्लास में पहुंचेंगे तो उनके एप डेशबोर्ड
में क्लास का ऑप्शन नजर आने लगेगा। वे क्लास में क्लिक करेंगे तो सभी छात्रों की सूची सामने आ जाएगी और डिफॉल्ट में सभी उपस्थित नजर आएंगे। बगल में एक ऑप्शन अनुपस्थित का होगा। जो छात्र क्लास में नहीं है शिक्षक उन्हें अनुपस्थित कर देंगे। यह डाटा रियल टाइम रहेगा, यानी कोई भी अधिकारी इसे देख सकेगा। इसके लागू होने के बाद मध्यान्ह भोजन की गड़बडिय़ां स्कूल से खत्म हो जाएगी। 20 हजार शिक्षकों के नंबर
आईआईटी भिलाई ने जब ये एप बनाया था, उसके बाद विद्या शिक्षा केंद्र ने एप में सभी शिक्षकों का डेटा एंट्री करना शुरू कर दिया था। 48 हजार स्कूल के 1,84,000​ शिक्षकों का डेटा इसमें सेव किया जा चुका है। इसके बाद एप पर सैंपल जांचना शुरू हुआ। 20 हजार शिक्षकों के नंबर एप में एनरोल करवाए गए। ऐसे लगेगी अटेंडेंस
विभाग से जारी लिंक को जैसे ही मोबाइल में ओपन करेंगे तो प्ले स्टोर में सीजी वीएसके का एप मिल जाएगा। {इसे डाउनलोड कर शिक्षक को रजिस्टर करना होगा। {पहले टीचर आईडी, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, पासवर्ड बनाना है। नीचे स्कूल के फ्रंट साइड की फोटो अपलोड करनी होगी। {रजिस्टर्ड होने के बाद आईडी, पासवर्ड डालने पर डेशबोर्ड खुलेगा, जहां अटेंडेंस ऑप्शन आएगा। तकनीक से गुणवत्ता और पारदर्शिता दोनों आती हैं। इसी के तहत स्कूलों में अब शिक्षकों की अटेंडेंस ऑनलाइन लगवाने की व्यवस्था शुरू की जा रही हैं। आने वाले दिनों में छात्रों की अटेंडेंस भी एप के माध्यम से ही लगेगी। इससे कई तरह की गड़​बड़ियां समाप्त होंगी और जवाबदेही भी बढ़ेगी। -गजेंद्र यादव, ​शिक्षा मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *