नशीली दवाओं को सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार:दो आरोपियों की निशानदेही पर पकड़ाया, 2760 अल्फा जोलम टैबलेट सप्लाई की थी

दुर्ग जिले के जामुल पुलिस ने नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री करने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तुषार महानंद, उम्र 24 वर्ष, निवासी राजीव नगर बीईसी चौक जामुल, हाल लोधी पारा देवेंद्र नगर रायपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। 18 अक्टूबर को पकड़ाए थे दो आरोपी,उनकी निशानदेही पर कार्रवाई
दरअसल 18 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीनू इंजीनियरिंग वर्क्स के सामने मंगल बाजार छावनी के पास दो युवक नशीली दवाओं की बिक्री करने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना जामुल पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिसनाथ बाघ उम्र 23 वर्ष, निवासी राजीव नगर जामुल एवं एक नाबालिग के रूप में हुई। तलाशी के दौरान मिली थी 2805 नग नशीली दवा
पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 2805 नग नशीली दवाई ‘अल्फा जोलम’ टैबलेट, जिसकी कीमत लगभग 10,285 रुपए आंकी गई एवं 4,200 नगद रकम, इस प्रकार कुल 14,485 रुपए का माल जब्त किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी बिसनाथ बाघ ने बताया कि उसने ये नशीली दवाइयां तुषार महानंद नामक व्यक्ति से खरीदी थीं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी तुषार महानंद की तलाश शुरू कर दी थी। 30 अक्टूबर 2025 को उसे जामुल से गिरफ्तार कर लिया। नशीली दवाओं की तस्करी पर लगातार कार्रवाई
पुलिस के अनुसार तुषार महानंद ने अवैध रूप से अल्फा जोलम टैबलेट कुल 2760 नग, कीमत 10,120 रुपए की आपूर्ति की थी। आरोपी के खिलाफ थाना जामुल में अपराध क्रमांक 873/2025 धारा 21(बी), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई नशीली दवाइयों की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने की दिशा में की गई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि तुषार महानंद को यह नशीली दवाइयाँ कहाँ से मिलती थीं और उसका नेटवर्क किन-किन इलाकों में फैला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *