गरियाबंद जिले में अकलवारा हायर सेकेंडरी स्कूल का प्रिंसिपल छात्राओं को अश्लील इशारे करता और ब्रेक में उन्हें बुलाकर बैड टच करता था। इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद मंगलवार को प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। छुरा पुलिस ने प्रिंसिपल को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया। यह मामला छुरा थाना क्षेत्र के अकलवारा हाई स्कूल का है। यह मामला तब सामने आया जब 5 जुलाई 2025 को छात्राओं और उनके पालकों ने स्कूल के मेन गेट में ताला जड़कर प्रदर्शन किया। छात्राओं का आरोप था कि प्रिंसिपल जेपी वर्मा छात्राओं को अश्लील इशारे करते हैं, फेल करने की धमकी देकर बैड टच करते हैं। विरोध करने पर उसने 4 छात्राओं को फेल कर दिया। वहीं, 7 अन्य छात्राओं ने भी उस पर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया। छात्राओं के मुताबिक प्रिंसिपल ने उनके मार्कशीट में हेरफेर भी की। जांच में इसकी पुष्टि हुई है। सबूत के साथ DEO को आवेदन देने के बावजूद अनसुना कर दिया गया, जिसके बाद गुस्साए परिजन और छात्र-छात्राओं ने स्कूल में ताला जड़ दिया। प्रदर्शन के बाद डीईओ ने प्रिंसिपल को हटाया इस प्रदर्शन के बाद तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने आरोपी प्रिंसिपल को प्रभारी पद से हटा दिया और जांच के लिए टीम गठित की गई। जांच में आरोप सही पाए गए। लेकिन मामले में कार्रवाई नहीं होने पर छात्राओं और उनके परिजनों ने 5 जुलाई को स्कूल में ताला लगा दिया और प्रदर्शन किया। एसपी ने बनाई जांच टीम एसपी निखिल राखेचा ने मामले का संज्ञान लेते हुए अलग से जांच टीम बनाई। जांच में छात्राओं के बयान के आधार पर आरोप सही पाए गए। छुरा थाने में प्रिंसिपल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। विरोध करने पर फेल करने की धमकी जांच में यह भी सामने आया कि प्रिंसिपल की करतूतों का विरोध करने वाली छात्राओं को फेल करने की धमकी दी जाती थी। जब कुछ छात्राओं ने विरोध किया था। इसके बाद इस सत्र में 11वीं की 4 छात्राओं को फेल कर दिया गया, जबकि रिकॉर्ड में दर्ज अंकों के अनुसार वे पास थीं। एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने इस मामले की पुष्टि की है। एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि छुरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा नाबालिग छात्राओं के साथ बैड टच की शिकायत मिली थी। शिकायत की जांच के बाद फिंगेश्वर निवासी आरोपी प्रिंसिपल गोपेश्वर वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ………………………………………. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें छात्राएं बोलीं- ब्रेक में बुलाकर प्रिंसिपल बैड-टच करते हैं:विरोध करने पर 4 छात्राओं को फेल किया,मार्कशीट में हेरफेर की,पेरेंट्स ने स्कूल में जड़ा ताला गरियाबंद जिले में अकलवारा हायर सेकेंडरी स्कूल का प्रिंसिपल छात्राओं को अश्लील इशारे करता और ब्रेक में उन्हें बुलाकर बैड टच करता था। विरोध करने पर उसने 4 छात्राओं को फेल कर दिया। वहीं, 7 अन्य छात्राओं ने भी उस पर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया।
छात्राओं को बैड टच करने वाला आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार:पॉक्सो एक्ट में पहुंचा जेल, विरोध करने पर छात्राओं को फेल करने की धमकी देता था

















Leave a Reply