शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर 12.50 लाख की ठगी:दुर्ग में दोस्त के घर छिपा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 12.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी विजय कोसरे को पद्मनाभपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक ग्रामीण से चेक के माध्यम से यह रकम ली थी और निवेश का झांसा देकर हड़प ली। पद्मनाभपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हनोदा निवासी गोवर्धन साहू ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि विजय कुमार कोसरे ने नवंबर 2023 से अप्रैल 2024 के बीच उनसे शेयर ट्रेडिंग कंपनी में निवेश के नाम पर 12 लाख 50 हजार रुपये लिए थे। यह पूरी राशि चेक के माध्यम से दी गई थी। कुछ समय बाद जब गोवर्धन साहू को निवेश से कोई रिटर्न नहीं मिला और आरोपी टालमटोल करने लगा, तो उन्हें ठगी का संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी की तलाश शुरू की पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तवर ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की लोकेशन का पता लगाया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विजय कोसरे पहले ग्राम उमरपोटी (उतई, दुर्ग) का निवासी था। धोखाधड़ी के बाद वह रूआबंधा क्षेत्र में एक किराये के मकान में छिपा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को मोहन नगर से पकड़ा पुलिस टीम ने आरोपी की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी। अंततः उसे मोहन नगर क्षेत्र में उसके एक दोस्त के घर से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने विजय कोसरे को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पद्मनाभपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी विजय कोसरे के खिलाफ अब इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी ने इसी तरह की धोखाधड़ी अन्य लोगों के साथ तो नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *