घर घुसकर महिला के सिर में मारी कुल्हाड़ी, LIVE VIDEO:जमीन बेचने से नाराज था पड़ोसी; मिन्नतें करते रहे पति-पत्नी, पर नहीं माना

जांजगीर-चांपा जिले में जमीन विवाद के बाद पड़ोसी युवक ने घर घुसकर महिला के सिर पर कुल्हाड़ी मारा। ग्राम भैंसदा में 16 जुलाई को पति-पत्नी अपने घर पर थे तभी आरोपी युवक दरवाजा खटखटा कर अंदर घुसा और महिला के सिर पर जोरदार वार कर भग गया। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है पीड़ित पक्ष ने अपनी जमीन दूसरे को बेच दी। जबकि आरोपी हितेंद्र की उस जमीन पर नजर थी, जमीन मुझे नहीं बेची सोचकर मनमुटाव रखता था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के विवाद था। फिलहाल अनिता सूर्यवंशी (35 साल) की हालत गंभीर है, वह बिलासपुर सिम्स में भर्ती है। कैसे बना लाइव वीडियो आरोपी पिछले कई दिनों से पीड़ित पक्ष को परेशान कर रहा था, पहले भी घर घुसकर विवाद कर चुका था, जिससे दंपति डरे-सहमे हुए थे। 16 जुलाई की रात जब जोर जोर से दरवाजा खटखटाने की आवाज आई तो महिला के पति ने कैमरा ऑन कर सामने रख दिया था। 2 मिनट के वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि आरोपी आरोपी हितेंद्र तरुण (29 साल) ने घर घुसते ही पति-पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी तान दी और डराने लगा। दोनों मना करते रहे इसी बीच पूरी ताकत के साथ मारा। वीडियो में आवाज भी सुना जा सकता है। मारने के बाद भागा आरोपी अनिता के पति ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उस पर भी वार किया गया। पति ने हथियार को पकड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में सूचना दी। एसपी विवेक पांडेय ने बताया कि, पुलिस ने घायल महिला को पहले जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया। महिला की स्थिति अभी गंभीर है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी और उसका पूरा परिवार ताला लगाकर भाग गया है। ……………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… मूड ऑफ था इसलिए चाकू से 25-30 बार गोद डाला…VIDEO:खून लगे चाकू के साथ इंस्टाग्राम में डाली स्टोरी, लिखा-जेल में मेरा राज,मारूंगा मतलब मारूंगा छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक युवक ने दूसरे युवक को बीच सड़क चाकू से 25-30 बार गोदकर मार डाला। मर्डर का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह लगातार वार करते नजर आ रहा है। वारदात के वक्त सड़क पर खून ही खून फैल गया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *