बेस्ट टूर ऑपरेटर अवॉर्ड से सम्मानित हुई चॉइस हॉलीडेज:छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड ने विश्व पर्यटन दिवस 2025 पर दिया सम्मान

चॉइस हॉलीडेज को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित ‘सेंट्रल इंडिया कनेक्ट मार्केटप्लेस 2025’ में “बेस्ट टूर ऑपरेटर” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विश्व पर्यटन दिवस 2025 के अवसर पर 27 सितंबर को मायरा कन्वेंशन एंड रिसॉर्ट में हुए इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने चॉइस हॉलीडेज को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया। रितेश मूंदड़ा के नेतृत्व में संचालित इस कंपनी को छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने और उत्कृष्ट सेवा देने के लिए यह पुरस्कार दिया गया। विश्व पर्यटन दिवस 2025 की थीम ‘टूरिज्म एंड सस्टेनेबल ट्रांसफॉर्मेशन’ है, जो पर्यटन क्षेत्र में जिम्मेदारी और सतत विकास की जरूरत को दर्शाती है। यह थीम बताती है कि पर्यटन न केवल मनोरंजन का जरिया है, बल्कि यह समुदाय और पर्यावरण के लिए भी सकारात्मक प्रभाव डालता है। चॉइस हॉलीडेज ने इस दिशा में अपनी जागरूकता और प्रयासों से इसे पूरी तरह अपनाया है। छत्तीसगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का रितेश मूंदड़ा का संकल्प पुरस्कार ग्रहण करते हुए चॉइस हॉलीडेज के संचालक रितेश मूंदड़ा ने कहा, सेंट्रल इंडिया कनेक्ट मार्केटप्लेस में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा सर्वश्रेष्ठ टूर ऑपरेटर के रूप में मान्यता प्राप्त करना बड़े ही गर्व की बात है। यह पुरस्कार हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है, जो पर्यटन में आनंद के साथ ही कम्यूनिटी और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, हम मानते हैं कि छत्तीसगढ़ पर्यटन के लिए अपने प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति के लिए एक बेहतरीन टूरिज्म डेस्टिनेशन है, और हमें इसकी समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने में सबसे आगे होने पर गर्व है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, सचिव रोहित यादव और प्रबंध निदेशक विवेक आचार्य भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *