“काम हो गया…”कहकर लौटा बॉयफ्रेंड,पत्नी ने पति की हत्या करवाई:25 साल पुराने इश्क में आड़े आ रहा था,नशे में धुत करके पत्थर से कुचला सिर

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड से मिलने में आज़ादी पाने के लिए अपने पति की हत्या करवा दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने सबूत छुपाने के इरादे से हत्या वाली जगह को घर से 15 किलोमीटर दूर चुना था। दोनों के बीच पिछले 25 साल से अफेयर था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानिए क्या था मामला यह मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। 24 अगस्त 2025 को दुर्ग के नगपुरा इलाके के आंवला बाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए फोटो वायरल किए। थोड़ी देर बाद एक महिला अंजनी ठाकुर पुलिस के पास आई और शव की पहचान अपने पति धनेश ठाकुर के रूप में की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मौत सिर पर किसी भारी चीज़ से वार करने की वजह से हुई थी। पुलिस ने तुरंत हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। अफेयर बना हत्या की वजह जांच में पुलिस को पता चला कि अंजनी ठाकुर का अफेयर हरपाल सिंह उर्फ छोटू नाम के व्यक्ति से पिछले 25 सालों से चल रहा था। हरपाल अक्सर उसके घर आता-जाता था। संदेह के आधार पर हरपाल से पूछताछ की गई, जिसमें उसने 24 साल पुराने अफेयर की बात स्वीकार की। हरपाल ने बताया कि अंजनी का पति धनेश शराब का आदी था, जो बेरोजगार भी था और आए दिन पैसे मांगकर पत्नी से झगड़ा करता था। वह घर से बाहर नहीं निकलता था, जिससे अंजनी और हरपाल के बीच मुलाकात मुश्किल हो गई थी। इसी वजह से धनेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जानिए कैसे हुई हत्या 22 अगस्त को सुबह 11 बजे, हरपाल ने अंजनी के एक्टिवा स्कूटर से धनेश को शराब पिलाने के बहाने नगपुरा के एक सुनसान बगीचे में ले गया। वहां उसे शराब पिलाई, जब वह नशे में बेसुध हो गया तो उसके सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हरपाल ने अंजनी को फोन कर बताया कि “काम हो गया” और वह घर लौट आया। घटनास्थल को जानबूझकर दूर चुना गया ताकि कोई संदेह न हो। शक के आधार पर आरोपी पकड़ाया पुलिस ने जांच तेज की और शक के आधार पर हरपाल को पूछताछ के लिए बुलाया। पूछताछ में उसने सच्चाई कबूल ली। इसके बाद पुलिस ने हरपाल और अंजनी दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
………………………………………… क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में बोरियों में मिली 2 लाशें:रायपुर में लव अफेयर में युवक को मार डाला; बिलासपुर में महिला का शव तार-पत्थरों से बंधा मिला छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में बोरियों में 2 लाशें मिली है। रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह युवक की लाश पड़ी हुई थी। मृतक की पहचान रामा माड़ेक (23) के रूप में हुई है। वह उरला स्थित RR इस्पात में काम करता था। युवक के सिर पर गहरे चोट के निशान है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *