मनेन्द्रगढ़ में प्रजापति ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की उपस्थिति में संस्था की दीदी ने सभी लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी की दीदी ने बताया कि नशा एक सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक और मानसिक अभिशाप है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के साथ मिलकर ब्रह्माकुमारी संस्था देश में नशा मुक्ति अभियान चला रही है। संस्था देश के नागरिकों को नशे से मुक्त करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के हर तहसील और गांव तक पहुंचना है। स्वास्थ्य मंत्री बोले- नशा नाश की जड़ दीदी ने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि हर दिन लगभग साढ़े तीन हजार से अधिक लोग नशे के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। उन्होंने कहा कि समाज के लिए हर दृष्टि से नशा छोड़ना व्यक्तिगत और सामाजिक भलाई के लिए जरूरी है। मंत्री ने सभी से अपील की कि वे जितना जल्दी हो सके नशे से मुक्त हो जाएं।
मनेन्द्रगढ़ में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत:ब्रह्माकुमारी संस्था ने लोगों को दिलाई शपथ, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- नशा नाश की जड़

















Leave a Reply