युवती बोली-BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने सेक्स की कोशिश की:कहा- शादी का झांसा देकर हग-स्मूच किया-टच कराया; राहुल बोले- आरोप बेबुनियाद

छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगा है। युवती ने मीडिया के सामने आकर ये आरोप लगाया। युवती ने कहा कि राहुल टिकरिहा से उसका अफेयर था। एक दिन उसने जबरदस्ती हग-स्मूच किया-टच कराया फिर सेक्स करने की कोशिश की। बता दें कि इन आरोपों को राहुल टिकरिहा ने बेबुनियाद बताया। राहुल का कहना है कि कांग्रेस उन्हें बदनाम कराने ये सब करा रही और सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, कुछ दिन पहले ही टिकरिहा पर उनके कथित चाचा रविकांत टिकरिहा ने एक शिकायती पत्र में अपनी पत्नी से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था। अब जानिए पीड़िता ने अपने बयान में क्या कहा ‘जब मैं कक्षा 10वीं में पढ़ रही थी, तब राहुल टिकरिया आए थे। हमने पढ़ाई में तेज लाउडस्पीकर से परेशानी को लेकर उनसे बातचीत की थी। तब उन्होंने स्पीकर बंद करवा दिया। उस समय होली का समय चल रहा था। उसी रात उसने फोटो भेजने की बात कही। जब मैने मना किया तो राहुल ने मेरे ऊपर विश्वास नहीं है कहने लगा। फिर वह मिलने की बात कहने लगा। रोज रात को मैसेज करके परेशान करता था, मैने रिप्लाई नहीं किया। एक दिन मैने मैसेज करके पूछा। उसके भाई की सगाई होने वाली थी। 5 अप्रैल की रात 12 बजे मैं उससे मिलने गई थी। खेत के पास से वह मुझे साथ ले गया। रात 1 बजे उसने सेक्स करने की कोशिश की। स्मूच किया, हग किया और जबरदस्ती टच करवाया। उस दौरान मेरा पीरियड (रजोधर्म) चल रहा था। मुझे गर्भवती होने का डर था, इसलिए मैंने सेक्स करने से मना किया। तब राहुल ने मुझे ये कहकर छोड़ दिया कि मैसेज कॉल में बात होती रहेगी।’ कथित ऑडियो वायरल हुआ था बता दें कि हाल ही में उनका एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें अवैध संबंध का जिक्र था। उस विवाद की चर्चा थमी भी नहीं थी कि अब एक और नया मामला सामने आ गया है। इस बार एक युवती ने टिकरिया पर शादी का वादा कर शारीरिक शोषण करने की कोशिश का आरोप लगाया है। शादी का वादा कर मुकरा – युवती युवती का कहना है कि राहुल टिकरिया ने पहले उसे भरोसे में लेकर शादी का वादा किया। लेकिन बाद में मुकर गए। युवती का आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद उसका परिवार भी उससे दूरी बना चुका है। अब वह चाहती है कि राहुल टिकरिया उससे शादी करें ताकि उसकी इज्जत और जिंदगी सुरक्षित हो सके। राहुल बोले आरोप बेबुनियाद इन आरोपों पर भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिया से दैनिक भास्कर ने चर्चा की। उन्होंने बताया कि आरोप बेबुनियाद है। कांग्रेस बौखलाकर चरित्र हनन में उतर आई है। अब पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी प्रवक्ता ने रायपुर के सिविल लाइन थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है। …………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… BJYM अध्यक्ष राहुल टिकरिहा का ​​​​​​ऑडियो वायरल: चाचा बोले- इसके चलते घर-परिवार बर्बाद हो गया, पत्नी से अवैध संबंध का आरोप, कांग्रेस बोली- इस्तीफा देना चाहिए छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा पर पारिवारिक विवाद के चलते गंभीर आरोप लगा है। उनके चाचा रविकांत टिकरिहा ने एक शिकायती पत्र में राहुल पर पत्नी से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *