होटल की तीसरी मंजिल से कूदी युवती…VIDEO:कसडोल में 1 घंटे तक पुलिस और परिजन समझाते रहे, रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में एडमिट

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बुधवार को एक युवती ने होटल के तीसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की। घायल युवती को इलाज के लिए रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट किया गया है। वहीं अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सुसाइड की कोशिश करने वाली युवती का नाम दीपा बाघ (18) है। वह राउत पारा में रहती है। जो कि मानसिक रूप से कमजोर है। पिता धनीराम बाघ होटल ऑफ पैराडाइज में स्वीपर का काम करता है। 1 घंटे तक पुलिस और परिजन समझाते रहे बुधवार शाम पिता के साथ युवती होटल पहुंची थी। इस दौरान वह अचानक छत पर पहुंच गई और छलांग लगाने के लिए किनारे तक आ पहुंची। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन उसे करीब एक घंटे तक समझाते रहे, लेकिन युवती को रोक नहीं सके। इसके बाद घायल को फौरन सीएचसी केंद्र कसडोल ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायल रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में एडमिट फिलहाल, परिजनों ने उसे रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर थाना प्रभारी योगिता खपरडे ने बताया कि युवती मानसिक रूप से कमजोर है। अक्सर वह अपने पिता के साथ होटल में काम करने आती थी। पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई शिकायत या एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। ……………………. इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार को एक महिला ने तेज रफ्तार ट्रेलर के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। महिला बैंक से पैसे निकालकर सड़क किनारे खड़ी थी। यह घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। महिला के पति की 3 साल पहले मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर… ​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *