बोल-बम का चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचा हेडमास्टर, VIDEO:टेबल पर पैर रखकर बच्चों को पढ़ाया; कहा- डॉक्टर ने रोज 100 ग्राम पीने बोला है

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक सरकारी स्कूल का हेडमास्टर​ नशे में चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचा। इसका वीडियो भी सामने आया है। जब उनसे पूछा गया शराब पीकर क्यों आए हो तो हेडमास्टर ने कहा कि मेरा इलाज चल रहा। फ्रैक्चर है इसलिए डॉक्टर ने दवा के रूप में 100-200 ग्राम रोज लेने को कहा है, तभी चल पाउंगा। मामला वाड्रफनगर ब्लॉक के रूपपुर प्राइमरी स्कूल का है। हेडमास्टर मनमोहन सिंह इसी हालत में टेबल पर दोनों पैर रखकर आराम फरमाते दिखा और बच्चों को पढ़ा भी रहा था। वह बोल बम का भगवा रंग का कपड़ा पहना था। वहीं BEO ने हेडमास्टर को अंतिम नोटिस जारी किया है। पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना इस स्कूल में पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। ग्रामीण पहले भी हेडमास्टर के नशे में स्कूल आने की शिकायत कर चुके हैं। इस पर उन्हें 2 बार नोटिस भी जारी किया गया था। अब एक बार फिर मनमोहन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। बीईओ ने जांच कर रिपोर्ट डीईओ और कलेक्टर बलरामपुर को भेजा है और हेडमास्टर को सस्पेंड करने की सिफारिश की गई है। BEO बोले- जांच प्रतिवेदन भेजा गया है वाड्रफनगर बीईओ श्याम किशोर जायसवाल ने बताया कि रूपपुर प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर मनमोहन सिंह को पहले भी 2 बार शराब पीने के आरोप में नोटिस जारी किया जा चुका है। ताजा शिकायत के बाद अंतिम चेतावनी नोटिस दिया गया है। बीईओ ने कहा कि मामले का वीडियो संज्ञान में आया है। कार्यालय से जांच रिपोर्ट डीईओ और कलेक्टर बलरामपुर को निलंबन की सिफारिश के साथ भेज दी गई है। जल्द ही मामले में कार्रवाई होगी। 40 से अधिक बच्चे, दो शिक्षक हैं पदस्थ रूपपुर प्राइमरी स्कूल में बच्चों की संख्या 40 से अधिक है। यहां हेडमास्टर के अलावे एक अन्य शिक्षक पदस्थ हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हेडमास्टर अकसर शराब पीकर आते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। वे मनमाने तरीके से स्कूल आते-जाते हैं। इससे परेशान ग्रामीणों ने पहले कई बार शिकायत की, लेकिन हेडमास्टर पर कार्रवाई नहीं हो सकी है। ……………………………………… इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचा टीचर, VIDEO:बोला- मुझे सस्पेंड कर दो, घर बैठकर लूंगा आधी सैलरी; शराब पीना मेरा आपसी मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक टीचर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और खुलेआम खुद को सस्पेंड करने की मांग करने लगा। वायरल वीडियो में वह कहता नजर आ रहा है- “मुझे सस्पेंड कर दो, मैं सस्पेंड होना चाहता हूं। आधा वेतन मिलेगा तो घर में बैठकर ही नौकरी करूंगा।” मौके पर मौजूद लोगों ने टीचर का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *