चालान से बचने IB अफसर की एक्टिंग…रायपुर पुलिस ने दबोचा:भोपाल में बुर्का पहनकर ससुर की जासूसी करते पकड़ाया था; लोगों ने अर्धनग्न करके पीटा

रायपुर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताकर लोगों को रौब में लेने की कोशिश करता था। चालान से बचने के लिए उसने नकली आईडी कार्ड दिखाया, लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं पाया। पूछताछ में उसकी पूरी पोल खुल गई। यही नहीं, पुलिस की जांच में उसके कारनामे का एक हैरान करने वाला किस्सा भी सामने आया। यह युवक बुर्का पहनकर अपने होने वाले ससुर की जासूसी करने पहुंच गया था। इस दौरान युवक की जमकर पिटाई हुई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। पहले ये तस्वीरें देखिए… अब जानिए रायपुर में कैसे पकड़ा गया फर्जी अफसर? दरअसल, वारदात 31 अगस्त की है। रायपुर के चंदनडीह चौक, नंदनवन जीई रोड पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी सवार युवक तेज रफ्तार में चलाते हुए दिखा। पुलिस ने जब उसे रोका तो उसने अपना नाम विशाल कुमार (29), पिता राजीव कुमार) बताया। इस दौरान युवक ने पुलिस को अपना स्थायी पता भोपाल के नर्मदापुरम रोड डी-मार्ट के पास बताया, जबकि फिलहाल वह रायपुर के टैगोर नगर शेख सलीम के मकान में अपने रिश्तेदार के घर पर रह रहा था। पुलिस ने जब उसका चालान काटने की प्रक्रिया शुरू की, तो रौब दिखाने का ड्रामा शुरू किया। आरोपी ने IB का असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर बताया इस दौरान विशाल ने खुद को IB का असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर बताते हुए एक पहचान पत्र दिखाया। कार्ड पर भारत सरकार, गृह मंत्रालय लिखा हुआ था। वह पुलिस पर रौब झाड़ते हुए चालान से बचने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस को उसके व्यवहार और आईडी पर शक हुआ। उसे थाने ले जाकर आईडी की जांच की गई, जो पूरी तरह से फर्जी निकली। इसके बाद आमानाका पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में अपराध दर्ज किया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अब जानिए भोपाल में बुर्का पहनकर ससुर की जासूसी का किस्सा इस दौरान पुलिस की जांच में पता चला कि यह वही युवक है, जिसका भोपाल में अजीबोगरीब कारनामा सुर्खियों में रहा था। मामला 23 अक्टूबर 2024 का है। विशाल अपने दो दोस्तों के साथ बुर्का पहनकर अपने होने वाले ससुराल बागसेवनिया थाना क्षेत्र में पहुंचा। आरोप है कि वह ससुर पर शक करता था और उनकी जासूसी करने आया था। उसने महिला की आवाज निकालकर ससुर से अश्लील बातें करना शुरू कर दिया, लेकिन उसकी पोल उस वक्त खुल गई, जब बुर्के के नीचे पहने जूते देखकर ससुर को शक हो गया। अर्धनग्न करके बेल्ट और डंडों से पिटाई इस दौरान आरोपी के ससुर ने शोर मचाया और मोहल्ले के लोगों को बुला लिया। इसके बाद तीनों युवकों को अर्धनग्न करके बेल्ट और डंडों से पिटाई की गई थी। हालांकि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दामाद को शक था कि उसके ससुर के दूसरी महिलाओं से संबंध हैं। परिवार की दूसरी बेटी की शादी होने वाली थी। उसे शक था कि उसके ससुर उसकी बेटी की शादी के पैसे किसी और औरत पर खर्च कर सकते हैं। इसलिए, वह अपने ससुर पर नज़र रखने के लिए बुर्का पहनकर उनके घर गया। ससुर को लगा कि युवक उन पर हमला करने आए हैं भोपाल टीआई अमित सोनी ने बताया कि राजेश सिंह (50) अमराई में रहते हैं। वह गोविंदपुरा स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। उन्होंने शिकायती आवेदन में बताया कि अज्ञात लोग मारपीट और लूटपाट के इरादे से उनके घर में घुसे थे। तीनों ने बुर्का पहना हुआ था। जांच के बाद, एक आरोपी उनका दामाद निकला। सोशल मीडिया पर भी अफसर बनने का खेल आरोपी विशाल कुमार ने इंस्टाग्राम में भी भारत सरकार के आई कार्ड के साथ फोटो अपलोड किया है। उसने अपने डिस्क्रिप्शन में मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स लिखा हुआ है। वह इंस्टाग्राम में भी अलग-अलग मौकों पर आई कार्ड के साथ फोटो अपलोड कर चुका है। फिलहाल आमानाका पुलिस ने विशाल कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी पहचान पत्र रखने का केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *